Home > T20 वर्ल्ड कप से बाहर होने पर क्या बोले जसप्रीत बुमराह, पढ़ें
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Bengaluru, Karnataka, India

T20 वर्ल्ड कप से बाहर होने पर क्या बोले जसप्रीत बुमराह, पढ़ें

भारतीय गेंदबाजों ने किया 6 को बोल्ड (फोटो साभार: Twitter)

  • जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण भारत की टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड से बाहर हो गए हैं.
  • बुमराह ने इस खबर पर रिएक्ट करते हुए ट्वीट किया है. 
  • बुमराह ने कहा है कि वह इससे बहुत दुखी हैं. 

Written by:Akashdeep
Published: October 04, 2022 08:31:25 Bengaluru, Karnataka, India

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पीठ की चोट के कारण भारत की टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड (T20 World Cup) से बाहर हो गए हैं. बुमराह ने इसपर दुख जताया है. साथ ही उन्होंने मिल रही शुभकामनाओं के लिए आभार भी व्यक्त हुआ है. BCCI ने बुमराह के टीम से बाहर होने की पुष्टि करते हुए कहा था कि पीठ की समस्या के चलते बुमराह इस बार वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगे.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup India Squad: 3 गेंदबाज जो ले सकते हैं जसप्रीत बुमराह की जगह

जसप्रीत बुमराह ने ट्वीट करके लिखा, “मैं इस बात से दुखी हूं कि मैं इस बार टी20 विश्व कप का हिस्सा नहीं बनूंगा, लेकिन अपने खास लोगों से मिली शुभकामनाओं, देखभाल और सपोर्ट के लिए आभारी हूं. जैसे ही मैं ठीक हो जाऊंगा, मैं ऑस्ट्रेलिया में टीम के अभियान को सपोर्ट करूंगा.” 

जसप्रीत बुमराह को शुरू में पीठ की चोट के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज से बाहर होना पड़ा था. BCCI ने बताया कि वो जल्द ही टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वॉड में जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट की घोषणा करेंगे. 

यह भी पढ़ें: मार्क वॉ ने चुने T20I के 5 बेस्ट क्रिकेटर, जसप्रीत बुमराह को दिया पहला नंबर

कौन होगा विकल्प

जसप्रीत बुमराह के विकल्प की भी चर्चा हो रही है. बता दें कि मोहम्मद शमी स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर वर्ल्ड कप टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं. अब जब बुमराह वर्ल्ड कप के लिए टीम के साथ नहीं जा रहे हैं तो ऐसे में शमी को मुख्य टीम में जोड़ा जा सकता है. 

यह भी पढ़ें: T20 World Cup जीतने वाली टीमों की पूरी लिस्ट यहां देखें, 2007 से 2022 तक

तेज गेंदबाज उमरान मलिक और कुलदीप सेन का कुछ अन्य स्पिनर्स के साथ नेट गेंदबाज के रूप में ऑस्ट्रेलिया जाना लगभग पक्का है. इसके अलावा दीपक चाहर भी बतौर स्टैंडबाय खिलाड़ी वर्ल्ड कप स्क्वॉड का हिस्सा हैं. बता दें कि 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड कप खेला जाना है. भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. जबकि इससे पहले भारतीय टीम दो वॉर्म मुकाबले ऑस्ट्रेलिया (17 अक्टूबर) और न्यूजीलैंड (19 अक्टूबर) के खिलाफ खेलेगी. 

यह भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए सभी टीमों की फुल स्क्वॉड देखें

T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय स्क्वॉड (Team India squad for T20 world cup)

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, यजुवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह. 

स्टैंड बाय खिलाड़ी- मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और दीपक चाहर. 

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved