Home > Ben Stokes के रिटायरमेंट पर विराट कोहली का रिएक्शन, जानें क्या कहा
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Ben Stokes के रिटायरमेंट पर विराट कोहली का रिएक्शन, जानें क्या कहा

  • बेन स्टोक्स के वनडे से रिटायरमेंट से उनके फैंन्स को झटका लगा है
  • विराट कोहली ने बेन स्टोक्स के रिटायरमेंट पर प्रतिक्रिया दी है
  • बेन स्टोक्स टी20 और टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए खेलेंगे

Written by:Sandip
Published: July 18, 2022 04:47:35 New Delhi, Delhi, India

बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने वनडे इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा कर दी है. वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच खेलने के बाद वनडे से संन्यास ले लेंगे. हालांकि, वह टी20 और टेस्ट क्रिकेट में अपना योगदान देंगे. अभी हाल ही में उन्होंने भारत के खिलाफ वनडे मैच में हिस्सा लिया था. हालांकि, इस सीरीज में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. वहीं, टीम इंग्लैंड को भारत से वनडे सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा.

य़ह भी पढ़ेंः ICC ODI Ranking: पाकिस्तान को पीछे छोड़ भारत तीसरे स्थान पर हुआ काबिज

अपने फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली जिन्हें लगातार संन्यास लेने की सलाह दी जा रही है. वहीं, विराट कोहली ने बेन स्टॉक्स के रिटायरमेंट के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बेन स्टोक्स द्वारा संन्यास की घोषणा करने वाले इंस्टाग्राम पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘स्टोक्स आप सबसे ज्यादा प्रतिस्पर्धी खिलाड़ी हैं, जिनके खिलाफ मैंने अब तक खेला है. आपका रिस्पेक्ट करना बनता है.’

यह भी पढ़ेंः Ben Stokes की उम्र, पत्नी, बच्चे, परिवार और उनके नेटवर्थ के बारे में जानें सब कुछ

बेन स्टॉक्स ने वनडे से संन्यास लेने का फैसला जरूर किया है लेकिन वह टी20 और टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए खेलेंगे. उन्हें हाल ही में इंग्लैंड टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया था. इसके साथ ही एजबेस्टन टेस्ट में स्टोक्स की कप्तानी में टीम इंडिया के खिलाफ जीत मिली थी.

यह भी पढ़ेंः Ben Stokes शादी से पहले ही बन गए थे दो बच्चों के पिता, जाने पूरी कहानी

बेन स्टोक्स इस साल ऑस्ट्रेलिया में होनेवाले टी20 वर्ल्ड कप में महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक होंगे. बेन स्‍टोक्‍स ने अपना वनडे डेब्‍यू 2011 में आयरलैंड के खिलाफ किया था. बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 104 वनडे में तीन शतक की मदद से 2919 रन बनाए और 74 विकेट चटकाए. पिछले साल स्‍टोक्‍स ने वनडे टीम की कमान संभाली थी और पाकिस्‍तान का 3-0 से क्‍लीन स्‍वीप किया था.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved