Home > Vijay Hazare: सरफराज खान का तूफानी शतक, 15 गेंद में बना दिए 70 रन
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

Vijay Hazare: सरफराज खान का तूफानी शतक, 15 गेंद में बना दिए 70 रन

विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में मुंबई की तरफ से सरफराज खान ने तूफानी शतक जड़कर टीम को जीत दिलाई. इस दौरान सरफराज ने मात्र 15 गेंद में 70 रन बना दिए थे.

Written by:Vishal
Published: November 23, 2022 12:04:15 New Delhi, Delhi, India

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का तूफानी प्रदर्शन जारी है. विजय हजारे ट्रॉफी 2022 (Vijay Hazare Trophy 2022) में रेलवे के खिलाफ सरफराज खान ने 138 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 94 बॉल खेलकर 117 रन जड़कर मैच जिताऊ पारी खेली. सरफराज खान ने अपनी पारी के दौरान 10 चौके और 5 छक्के जड़े. अपनी बल्लेबाजी के दौरान सरफराज ने मात्र 15 बॉल में 70 रन ठोक डाले थे.

यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव ने ICC T20I Ranking में बवाल मचा दिया, वो किया जो अब तक सिर्फ कोहली कर पाए थे

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रेलवे की टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 337 का एक बड़ा स्कोर खड़ा किया. रेलवे की शानदार बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा रन प्रथम सिंह ने बनाए. उन्होंने 109 रनों की पारी खेली. उनके अलावा मोहम्मद सैफ ने 77 बॉल खेलकर 92 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 7 चौके और 4 चौके जड़े.

यह भी पढ़ें: टेस्ट टीम में नहीं बनती सूर्यकुमार यादव की जगह, यहां देखें उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट के आंकड़े

रेलवे ने जरूर बड़ा स्कोर खड़ा किया था, लेकिन मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान ने अपनी पारी से इसको छोटा कर दिया और मुंबई ने 9 गेंद पहले 5 विकेट खोकर इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया. बता दें कि मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा रन सरफराज खान ने बनाए. उन्होंने 117 रन जड़े. उनके अलावा कप्तान अजिंक्य रहाणे की भी अच्छी पारी रही. उन्होंने 82 बॉल पर 88 रन बनाए.

यह भी पढ़ें: ‘संजू सैमसन को क्यों नहीं खिलाया?’, सवाल पर भड़क गए हार्दिक पांड्या, कह दी ये बात

सरफराज खान की ये पारी आखिर क्यों खास थी?

सरफराज खान की ये पारी दरअसल इसलिए भी महत्वपूर्ण थी क्योंकि हाल ही में उनकी तबीयत बिगड़ जाने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था जिसके चलते उन्हें सर्विसेज के खिलाफ मैच से दूर होना पड़ा था. नतीजा ये हुआ कि मुंबई उस मुकाबले को हार गई थी, लेकिन अब जब वे वापस लौटे हैं तो उन्होंने शतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved