Home > Tokyo Olympics: सुतीर्था मुखर्जी का सफर खत्म, मनिका बत्रा पर सभी की नजर
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .Tokyo, Japan

Tokyo Olympics: सुतीर्था मुखर्जी का सफर खत्म, मनिका बत्रा पर सभी की नजर

सुतीर्था मुखर्जी टेबल टेनिस विमिंस सिंगल्स में पूर्तगाल की फु यु से हार गई है. अब टोक्यो ओलंपिक में उनका सफर खत्म हो गया है. अब मनिका बत्रा पर सभी की नजर है.

Written by:Sandip
Published: July 26, 2021 03:56:08 Tokyo, Japan

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में टेबल टेनिस खिलाड़ी सुतीर्था मुखर्जी का सफर खत्म हो गया है. सुतीर्था विमिंस सिंगल्स राउंड टू में पूर्तगाल की फु यु के खिलाफ हार गईं. अब भारत को मनिका बत्रा से उम्मीद है. 26 जुलाई को 12 बजे उनका मुकाबला होना है.

सुतीर्था मुखर्जी विमिंस सिंगल्स राउंट टू में पूर्तगाल की फु यु से 11-3, 11-3, 11-5, 11-5 से एक तरफा हारीं. हालांकि, इससे पहले रविवार के मैच में उन्हें जीत मिली लेकिन उन्हें इसके लिए भी काफी संघर्ष करना पड़ा था.

यह भी पढ़ेंः World Cadet Championships: भारत ने जीते 5 स्वर्ण समेत 13 मेडल, पीएम मोदी ने दी बधाई

स्वीडन की लिंडा बर्गस्ट्रोम ने पहले गेम में एकतरफा जीत दर्ज की और 11-5 से अपने नाम किया. सुतीर्था ने अगले ही गेम में वापसी करते हुए 11-9 से जीत दर्ज की. हालांकि, लिंडा ने अगले दोनों गेम जीतकर सुतीर्था पर 3-1 की बढ़त हासिल कर ली. इसके बावजूद भारतीय खिलाड़ी ने दबाव में बिखरने के बजाए और शानदार प्रदर्शन किया. 25 साल की सुतीर्था ने यहां जीत का सिलसिला शुरू करते हुए अगले लगातार तीनों गेम आसानी से जीतते हुए 4-3 से मैच अपने नाम किया.

यह भी पढ़ेंः Tokyo Olympics: मैरीकॉम का जबरदस्त आगाज, गार्सिया को पस्त कर प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंची

वहीं, मनिका बत्रा और अचंता शरत कमल की जोड़ी को मिक्स्ड डबल्स में चाइनीज ताइपे की जोड़ी से करारी हार मिली थी. इसका हिसाब मनिका ने कुछ देर बाद महिला सिंगल्स में निकाला. मनिका ने ग्रेट ब्रिटेन के टिन-टिन हो को सीधे मुकाबले में 4-0 से आसानी से मात दी. मनिका ने पहले दोनों गेम आसानी से 11-7 और 11-6 से जीत लिए.

यह भी पढ़ेंः भवानी देवी कौन है? भारत की तलवारबाज सुर्खियों में

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved