Home > Test Cricket में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट, चौथा तो रिकॉर्ड बनाने में एक रन से चूका
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi, India

Test Cricket में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट, चौथा तो रिकॉर्ड बनाने में एक रन से चूका

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज (फाइल फोटोः Twitter)

  • टेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन किसके हैं

  • टेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

  • टेस्ट क्रिकेट में सचिन के अलावा किसने बनाया सर्वाधिक रन


Written by:Sandip
Published: March 13, 2023 11:24:19 New Delhi, India

Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा रहा है. भारत के पूर्व खिलाड़ियों में सचिन तेंदुलकर से लेकर राहुल द्रविड़ तक टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में काफी सफल बल्लेबाज रहे हैं. वहीं, मौजूदा समय में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे अनुभवी खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में नए मुकाम पर पहुंच रहे हैं. चलिए आज हम आपको टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं.

सचिन तेंदुलकर

टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में सचिन तेंदुलकर का नाम टॉप पर है. सचिन ने 200 टेस्ट मैच में 329 पारियां खेली. जिसमें 53.78 की औसत से 15921 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ेंः Border-Gavaskar सीरीज जीत कर टीम इंडिया ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, 75 साल में पहली बार हुआ

रिकी पॉटिंग

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज पूर्व बल्लेबाज और कप्तान रिकी पॉटिंग सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 168 टेस्ट मैच खेलकर 287 पारियों में 51.9 की औसत से 13378 रन बनाए हैं.

जैक्स कैलिस

साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी जैक्स कैलिस ने 166 टेस्ट में 280 पारियों में 55.37 की औसत से 13289 रन बनाए हैं.

राहुल द्रविड़

टीम इंडिया की दिवार के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ ने 164 टेस्ट मैच में 286 पारी खेलकर 52.3 की औसत से 13288 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ेंः पिछली बार न्यूजीलैंड ने WTC Final में दी थी मात, अब टीम इंडिया को दिलाया फाइनल का टिकट

एलिस्टर कुक

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने टेस्ट करियर में 161 मैच खेले. इसमें 291 पारियों में 45.34 की औसत से 12472 रन बनाए हैं.

कुमार संगकारा

श्रीलंका के दिग्गज पूर्व बल्लेबाज कुमार संगकारा ने 134 टेस्ट मैच खेले. इसमें 233 पारियों में उन्होंने 57.4 की औसत से 12400 रन बनाए हैं.

ब्रायन लारा

वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने कुल 131 टेस्ट मैच खेले है. उन्होंने 232 पारियों में 52.88 की औसत से 11953 रन बनाए हैं.

शिवनारायण चंद्रपोल

वेस्टइंडीज के शानदार बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपोल ने 164 टेस्ट मैच में 280 पारी खेल कर 11867 रन बनाए हैं.

महेला जयवर्धने

श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने टेस्ट करियर में कुल 149 मैच खेले हैं. जिसमें 49.48 की औसत से कुल 11814 रन बनाए हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved