Home > 2023 में Team India का सपना हुआ पूरा, लेकिन ख्वाब जो अभी भी हैं अधूरे
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi, India

2023 में Team India का सपना हुआ पूरा, लेकिन ख्वाब जो अभी भी हैं अधूरे

टीम इंडिया की नजर अब अधूरे सपने पर (फोटोः Twitter)

  • टीम इंडिया के लिए साल 2023 की शुरुआत काफी शानदार

  • टीम इंडिया को तीनों फॉर्मेट में सरताज पाने का सपना पूरा हुआ

  • अब टीम इंडिया की नजर अधूरे सपने को पूरा करने पर होगी


Written by:Sandip
Published: February 16, 2023 10:59:24 New Delhi, India

Team India के लिए साल 2023 की शुरुआत काफी शानदार है. Team India ने साल की शुरुआत में कई मैच और सीरीज जीते हैं. वहीं, इस जीत का इनाम भी टीम इंडिया को मिल गया है. ICC ने टीम इंडिया को इसका इनाम देते हुए आईसीसी रैंकिंग का सरताज पहनाया है. टीम इंडिया अब टी20, वनडे और टेस्ट क्रिकेट यानी तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 टीम है. भारतीय टीम को ये सरताज पहली बार मिला है. हालांकि, टीम इंडिया के कुछ ऐसे भी ख्वाब है जो अधूरे हैं. जो साल 2023 में पूरी होने की उम्मीद है.

टीम इंडिया तीनों फॉर्मेट में जबरदस्त क्रिकेट खेल रही है. वहीं, टीम इंडिया के खिलाड़ी आईसीसी की रैकिंग में अपना जलवा बिखेर रहे हैं. टीम इंडिया का कम से कम एक खिलाड़ी किसी एक रैंकिंग में नंबर 1 पर जरूर है.

यह भी पढ़ेंः Cheteshwar Pujara के पास 100वें Test में इतिहास रचने का मौका, दिग्गज भी नहीं कर पाए हैं ये काम

तीनों फॉर्मेट में कोई न कोई खिलाड़ी टॉप पर

आईसीसी की टेस्ट ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में रवींद्र जडेजा नंबर 1 पर हैं.
आईसीसी की वनडे गेंदबाजी की रैंकिंग में मोहम्मद सिराज नंबर 1 पर हैं.
आईसीसी की टी20 बल्लेबाजी की रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव टॉप पर हैं.

Team India 10 साल पहले जीता था टी20 वर्ल्ड कप

अब चलिए आपको बताते हैं टीम इंडिया के वह ख्वाब जो अधूरे हैं. भारतीय फैन्स को अब टीम इंडिया के आईसीसी खिताब जीतने का इंतजार है. टीम इंडिया 10 साल पहले यानी साल 2013 में आखिरी बार आईसीसी का खिताब जीता था. टीम इंडिया ने तब एमएस धोनी की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था.

यह भी पढ़ेंः दीप्ति शर्मा 100 टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर बनीं

Team India ने साल 2011 में जीता था आखिरी बार वनडे वर्ल्ड कप

वहीं, टीम इंडिया ने साल 2011 में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. यानी 11 साल से ये खिताब भी भारत को फिर नहीं मिला है. इस खिताब को भी एमएस धोनी की कप्तानी में आखिरी बार जीता गया था. अब टीम इंडिया के पास साल 2023 में एक बार फिर इस सपने को पूरा करने का मौका है.

यह भी पढ़ेंः Chetan Sharma Sting Video: विराट-गांगुली के बीच मनमुटाव का चेतन शर्मा ने किया खुलासा, देखें वीडियो

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने का सपना है अधूरा

इसके साथ ही टीम इंडिया का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने का ख्वाब भी इस साल पूरा हो सकता है. पिछली बार साल 2021 में भारत फाइनल में न्यूजीलैंड से हार गई थी. टीम इंडिया एक बार फिर फाइनल खेलने के करीब है. फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को दो टेस्ट मैच जीतने की जरूरत है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved