Home > विराट कोहली के सबसे नजदीक स्मिथ, लेकिन वो भी उनसे प्रतिमैच 5 रन कम बनाते हैं
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

विराट कोहली के सबसे नजदीक स्मिथ, लेकिन वो भी उनसे प्रतिमैच 5 रन कम बनाते हैं

इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को मिलाकर औसत के मामले में विराट कोहली बाकी तीनों पर भारी पड़ते हैं. विराट कोहली का बल्लेबाजी औसत 55.40 का है. इसके बाद स्टीव स्मिथ का नंबर आता है, जिनका बल्लेबाजी औसत 50.44 का है.

Written by:Akashdeep
Published: August 21, 2021 02:09:52 New Delhi, Delhi, India

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इस समय खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. ऐसे में इस चर्चा ने तेजी पकड़ी है कि विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन और जो रूट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कौन है? अगर बात सिर्फ आंकड़ों की हो तो टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली लंबे समय से खराब फॉर्म के बावजूद बाकी तीनों पर भारी पड़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: विराट कोहली और रोहित शर्मा का याराना सोशल मीडिया पर वायरल

स्मिथ से प्रतिमैच 5 रन अधिक बनाते हैं विराट 

बल्लेबाजों की तुलना करने के लिए सबसे बड़ा मापदंड उनका बल्लेबाजी औसत होता है. इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को मिलाकर औसत के मामले में विराट कोहली बाकी तीनों पर भारी पड़ते हैं. विराट कोहली का बल्लेबाजी औसत 55.40 का है. इसके बाद स्टीव स्मिथ का नंबर आता है, जिनका बल्लेबाजी औसत 50.44 का है. तीसरे स्थान पर 49.39 की औसत के साथ जो रूट हैं और चौथे स्थान पर 47.37 की औसत से रन बनाने वाले केन विलियमसन. 

यह भी पढ़ें: शतक के इंतजार का ‘अर्धशतक’ लगाएंगे विराट कोहली या तीसरे टेस्ट में खत्म हो जाएगी पनौती

सर्वाधिक शतक भी कोहली के नाम 

विराट कोहली के इंटरनेशनल क्रिकेट में 70 शतक हैं, जोकि क्रिकेट इतिहास में सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग के बाद सर्वाधिक हैं. स्टीव स्मिथ और जो रूट के 38-38 शतक हैं, जबकि केन विलियमसन के 37 शतक हैं.

यह भी पढ़ें: लॉर्ड्स में ऐतिहासिक जीत के साथ विराट कोहली ने तोड़ा इस महान कप्तान का रिकॉर्ड

इस मामले में पीछे हैं विराट कोहली 

टी20 और ODI क्रिकेट के मामले में विराट कोहली बाकी के तीन बल्लेबाजों से कोसों आगे हैं. लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनके आंकड़े कुछ कमजोर हैं. टेस्ट क्रिकेट में इन चार बल्लेबाजों में सर्वाधिक रन जो रूट (107 मैच में 9100 रन) के हैं. वहीं सर्वाधिक औसत स्टीव स्मिथ (61.80) का है. टेस्ट क्रिकेट में रन के मामले में विराट कोहली दूसरे और औसत के मामले में तीसरे स्थान पर हैं. 

कब आएगा विराट का 71वां इंटरनेशनल शतक?

विराट कोहली ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय शतक बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में पिंक बॉल टेस्ट में बनाया था. दिन था 22 नवंबर और साल था 2019. इसके बाद से विराट कोहली ने ODI में 15 पारियां खेली, टी20 में 17 पारियां और टेस्ट में 17 पारियां. लेकिन एक बार भी 100 रन के आंकड़े को छू नहीं पाए, जैसे वह कोई चांद या तारा हो. 

हालांकि, इस दौरान उन्होंने ODI में सात, टी20 में छह और टेस्ट में तीन अर्धशतकीय पारियां खेली हैं. यानी 49 पारियों में 16 बार पचास का आंकड़ा पार किया लेकिन शतक नहीं बना पाए. इसमें से पांच बार विराट ने 85 या उससे अधिक रन बनाए. फैंस आस लगाए बैठे हैं कि विराट जल्द ही शतकों के इस मायाजाल को तोड़कर इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में शतक बनाएंगे. 

यह भी पढ़ें: वो पांच जो ले सकते हैं टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री की जगह

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved