Home > SL vs IND: श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, टीम में एक बदलाव
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .Colombo, Sri Lanka

SL vs IND: श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, टीम में एक बदलाव

  • दूसरे ODI में श्रीलंका ने जीता टॉस. 
  • श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
  • टीम इंडिया बिना बदलाव के उतरी, श्रीलंका ने एक बदलाव किया.   

Written by:Akashdeep
Published: July 20, 2021 09:08:23 Colombo, Sri Lanka

श्रीलंका ने दूसरे ODI मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम ने बिना किसी बदलाव के उतरने का फैसला किया है, जबकि श्रीलंका एक बदलाव के साथ उतरेगी. श्रीलंका ने उडाना की जगह कसुन रजिथा को टीम में शामिल किया है. 

ये भी पढ़ें: SL v IND: टीम इंडिया के पास AUS-PAK को पछाड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI 

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): अविष्का फर्नांडो, मिनोद भानुका (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लक्ष्मण संदाकन, कसुन रजिथा. 

टीम इंडिया (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, शिखर धवन (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव.

ये भी पढ़ें: ड्रेसिंग रूम में बोलकर आए थे ईशान किशन- पहली गेंद पर छक्का मारूंगा

बता दें कि पहले ODI में भारत ने 80 गेंद रहते 7 विकेट से आसान जीत दर्ज की थी. कप्तान शिखर धवन और डेब्यूटांट ईशान किशन ने अर्धशतकीय पारियां खेली थीं, जबकि पृथ्वी शॉ ने 24 गेंद में ताबड़तोड़ 43 रन बनाये थे. वहीं क्रुणाल पांड्या ने 10 ओवर में 26 रन देकर एक विकेट चटकाया था. श्रीलंका ने 9 विकेट खोकर 262 रन बनाए थे, जिसे भारत ने आसानी से तीन विकेट खोकर 36.4 ओवर में चेस कर लिया था. 

तीसरा ODI 23 जुलाई को और 25 जुलाई से तीन मैच की टी20 सीरीज खेली जानी है.

ये भी पढ़ें: पृथ्वी शॉ और ईशान किशन के प्रदर्शन से इन भारतीय खिलाड़ियों के पेट में दर्द हो रहा होगा

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved