Home > FIFA World Cup 2022 में दूसरा बड़ा उलटफेर, जापान ने जर्मनी को दी मात, देखें दोनों की रैंकिंग
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .Qatar

FIFA World Cup 2022 में दूसरा बड़ा उलटफेर, जापान ने जर्मनी को दी मात, देखें दोनों की रैंकिंग

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में 23 नवंबर को हुए मुकाबले में बड़ा उलटफेर देखने को मिला. जापान ने 4 बार की चैंपियन जर्मनी को धूल चटा डाली. चलिए डिटेल में जानते हैं.

Written by:Vishal
Published: November 23, 2022 03:11:28 Qatar

फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) की मेजबानी कतर (Qatar) कर रहा है. इस टूर्नामेंट में 23 नवंबर 2022 को दूसरा बड़ा उलटफेर देखने को मिला. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बुधवार को जर्मनी (Germany FIFA Ranking) और जापान (Japan FIFA Ranking) के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में जापान ने 4 बार की चैंपियन जर्मनी को 2-1 से धूल चटाई.

यह भी पढ़ें: फीफा वर्ल्ड कप में सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को हराकर किया बड़ा उलटफेर, देखें दोनों टीमों की रैंकिंग

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जर्मनी ने 4 बार फीफा वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. जर्मनी ने साल 1934, 1938, 1982 और 2006 में खिताब जीता था. 23 नवंबर को हुए फीफा वर्ल्ड कप 2022 में जर्मनी बनाम जापान के मुकाबले में पहला हाफ जर्मनी ने अपने नाम किया था. उसने पहले हाफ में 1-0 की बढ़त बनाई थी. वहीं, दूसरे हाफ में जापान ने दमदार वापसी कर 2 गोल दागे और 2-1 से मैच अपने नाम कर लिया.

यह भी पढ़ें: Vijay Hazare: सरफराज खान का तूफानी शतक, 15 गेंद में बना दिए 70 रन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फीफा की रैंकिंग में जर्मनी की टीम 11वें नंबर पर मौजूद है. वहीं, जापान की बात करें तो वो 24वें नंबर पर है. इस मैच के नतीजे देखकर हर कोई हैरान हो गया है. सभी लोग जापान के प्रदर्शन की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: FIFA World Cup 2022 Live Streaming: फीफा वर्ल्ड कप 2022 किस चैनल पर आएगा? जानें ऑनलाइन कहां देख सकेंगे

मैच में गोल कब हुए-

पहला गोल- 33वें मिनट में पेनल्टी से जर्मनी के इल्के गुंडोगन ने दागा

दूसरा गोल- 75वें मिनट में जापान के लिए पहला गोल रित्सु दोन ने किया

तीसरा गोल- 83वें मिनट में जापान के लिए विनिंग गोल तकुमा असानो ने दागा

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved