Home > SA W vs NZ W 3rd ODI Dream11 Prediction: आखिरी वनडे मैच में किस खिलाड़ी को बनाए कप्तान, देखें ड्रीम टीम
opoyicentral
Opoyi Cricket

7 months ago .New Delhi

SA W vs NZ W 3rd ODI Dream11 Prediction: आखिरी वनडे मैच में किस खिलाड़ी को बनाए कप्तान, देखें ड्रीम टीम

वीमेन क्रिकेट. (फोटो साभार: Twitter)

तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच 1 अक्टूबर 2023 को दोपहर 1:00 बजे IST से खेला जाएगा. यह मैच साउथ अफ्रीका के किंग्समीड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. आइए जानते हैं इस मैच के ड्रीम प्रेडिक्शन के बारे में.

Written by:Gautam Kumar
Published: September 30, 2023 06:45:00 New Delhi

SA W vs NZ W 3rd ODI Dream11 Prediction: न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच 1 अक्टूबर 2023 को दोपहर 1:00 बजे IST से खेला जाएगा. यह मैच साउथ अफ्रीका के किंग्समीड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका महिलाओं ने 7 विकेट से मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली और सीरीज अपने नाम कर ली. दक्षिण अफ्रीका न्यूजीलैंड के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज से पहले क्लीन स्वीप करना चाहेगा. वहीं न्यूजीलैंड यह मैच जीतकर अपना मनोबल वापस लाना चाहेगी.

यह भी पढ़ें: World Cup Records: ICC वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज, देखें लिस्ट

SA W vs NZ W 3rd ODI Dream11 Prediction

कप्तान: अमेलिया केर,
उप कप्तान: मैरिज़ेन कप्प
विकेटकीपर: इसाबेला गेज़
बल्लेबाज: सुजी बेट्स, लौरा वोल्वार्ड्ट, सुने लुस
ऑल-राउंडर: सोफी डिवाइन, नादिन डी क्लर्क
गेंदबाज: ली ताहुहू, जेस केर, नॉनकुलुलेको म्लाबा

यह भी पढ़ें: World Cup Records: ICC वनडे विश्व कप इतिहास में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर लगाने वाले बल्लेबाज, देखें लिस्ट

Kingsmead Durban Pitch Report

किंग्समीड क्रिकेट ग्राउंड का ट्रैक गेंदबाजों को मदद करने के लिए जाना जाता है, और ट्रैक पर नमी के कारण सतह से अधिक मूवमेंट से सीमर्स को फायदा होता है. इस सतह पर पर्याप्त मात्रा में स्विंग से तेज गेंदबाजों को फायदा हो सकता है और बल्लेबाजों को इससे कुछ सहायता मिलेगी. बल्लेबाजों को अपने शॉट खेलते समय सावधानी बरतनी चाहिए. कप्तान यहां टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती है.

यह भी पढ़ें: World Cup Records: वनडे विश्व कप में इन तीन खिलाड़ियों के नाम है सबसे तेज शतकों का रिकॉर्ड, देखें लिस्ट

दोनों टीमों का स्क्वाड

दक्षिण अफ्रीका महिला टीम: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), तज़मिन ब्रिट्स, लारा गुडॉल, सुने लुस, मैरिज़ेन कप्प, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, सिनालो जाफ्ता (डब्ल्यू), अयाबोंगा खाका, मसाबाता क्लास, नॉनकुलुलेको म्लाबा, डेल्मी टकर, मिके डे रिद्दर, नोंडुमिसो शंगासे, तुमी सेखुखुने, एनेके बॉश

न्यूजीलैंड महिला टीम: सुजी बेट्स, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), मैडी ग्रीन, जॉर्जिया प्लिमर, ब्रुक हॉलिडे, हन्ना रोवे, इसाबेला गेज़ (डब्ल्यू), जेस केर, ली ताहुहु, ईडन कार्सन, मौली पेनफोल्ड, केट एंडरसन, फ़्रैन जोनास, बर्नाडाइन बेज़ुइडेनहौट.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved