Home > Rishabh Pant कब करेंगे मैदान पर वापसी, आया फिटनेस अपडेट
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi, India

Rishabh Pant कब करेंगे मैदान पर वापसी, आया फिटनेस अपडेट

ऋषभ पंत कब मैदान पर लौटेंगे फिटनेस अपडेट आया (फोटो साभार: Instagram/rishabpant)

  • ऋषभ पंत कब मैदान पर वापसी करेंगे

  • ऋषभ पंत का ताजा फिटनेस अपडेट

  • ऋषभ पंत के फैन्स के लिए बुरी खबर


Written by:Sandip
Published: April 28, 2023 12:30:26 New Delhi, India

Rishabh Pant : टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और कीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इन दिनों आईपीएल में खेल नहीं रहे हैं. लेकिन अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम जरूर पहुंचते हैं. ऋषभ पंत का भयानक एक्सिडेंट हुआ था जिस वजह से उनका इलाज चल रहा. वह अब चलने फिरने लगे हैं लेकिन पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं. वहीं, फैंस उनके मैदान में लौटने की उम्मीद लगाए बैठे हैं. ऋषभ पंत का इंतजार अब एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप के लिए किया जा रहा है. हालांकि, ऋषभ पंत के फिटनेस पर जो अपडेट (Rishabh Pant Fitness Update) आया है वह निराशा जनक है. बताया जा रहा है कि, वनडे वर्ल्ड कप तक ऋषभ पंत का फिट होना नामुमकिन है.

Rishabh Pant को लगेगा 8 महीने का समय

रिपोर्ट के मुताबिक, ऋषभ पंत को पूरी तरह ठीक होने और मैच खेलने के लिए अभी कम से कम 8 महीने से ज्यादा वक्त लग सकता है. इलाज कर रहे डॉक्टर्स का मानना है कि, वह इस साल मैदान में उतरने के लिए तैयार नहीं हो पाएंगे.

यह भी पढ़ेंः IPL Records: किस टीम ने आईपीएल में जीता है सबसे ज्यादा मैच, देखें लिस्ट

पंत 2 महीने से बिना सहारे के नहीं चल पा रहे

ऋषभ पंत ने खुद नेशनल क्रिकेट एकेडमी में पहुंचने की जानकारी इंस्टाग्राम से शेयर की थी. जहां उन्हें NCA में अपना रिहैब शुरू किया. लेकिन इसके बाद उनके फिटनेस की जानकारी सामने आई कि, उन्हें फिट होने में अभी लंबा समय लग सकता है. आपको बता दें, ऋषभ पंत की घुटने की सर्जरी हुई है और सर्जरी के बाद वह करीब 2 महीने से बिना सहारे के चल नहीं पा रहे हैं.ऐसे में मैच के लिए पूरी तरह तैयार होना मुमकिन नहीं है. हालांकि, ऋषभ पंत काफी तेजी से रिकवर कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः IPL Records: IPL में शतक लगाने के बाद भी हार का सामना करने वाले खिलाड़ी, देखें लिस्ट

Rishabh Pant के न होने से दिल्ली कैपिटल्स और टीम इंडिया को नुकसान

ऋषभ पंत के न होने से जहां आईपीएल की टीम दिल्ली कैपिटल्स को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. वहीं, टीम इंडिया में टेस्ट टीम के लिए बैलेंस थोड़ा बिगड़ गया है. आपको बता दें, आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की हालत खराब है. माना जा रहा है कि, दिल्ली का इस सीजन में अब वापसी करना मुमकिन नहीं है. अब सात मैचों में दिल्ली ने केवल 2 मैच जीते हैं और 4 प्वाइंट के साथ आखिरी पायदान पर है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved