Home > Rajkot Cricket Stadium T20 records hindi: राजकोट में ऐसा है भारत का रिकॉर्ड, क्या जीत पाएंगे सीरीज?
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .Rajkot, Gujarat, India

Rajkot Cricket Stadium T20 records hindi: राजकोट में ऐसा है भारत का रिकॉर्ड, क्या जीत पाएंगे सीरीज?

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला शनिवार, 7 जनवरी को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. चलिए आपको राजकोट क्रिकेट स्टेडियम के टी-20 रिकॉर्ड से रूबरू कराते हैं.

Written by:Vishal
Published: January 06, 2023 12:16:43 Rajkot, Gujarat, India

Rajkot Cricket Stadium T20 records hindi: टीम इंडिया और श्रीलंका (India vs Sri Lanka 3rd T20) के बीच 3 मुकाबलों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला शनिवार, 7 जनवरी को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Saurashtra Cricket Association Stadium) में खेला जाएगा. बता दें कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुआई में भारतीय क्रिकेट टीम ने पहला मैच 2 रन से जीता था, लेकिन सीरीज का दूसरा मुकाबला टीम इंडिया हार गई. श्रीलंका ने भारत को दूसरे मुकाबले में 16 रनों से हराया. इस जीत के साथ सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. इस लेख में हम आपको राजकोट क्रिकेट स्टेडियम के टी20 रिकॉर्ड (Rajkot Cricket Stadium T20 records hindi) के बारे में बताएंगे. 

यह भी पढ़ेंः Saurashtra Cricket Association stadium pitch report hindi: एससीए स्टेडियम की पिच रिपोर्ट देखें

राजकोट क्रिकेट स्टेडियम के टी20 रिकॉर्ड (Rajkot Cricket Stadium T20 records hindi)

टीम इंडिया ने राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 4 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. इसमें भारत को 3 में जीत मिली और 1 में हार. टीम इंडिया ने यहां अपना पहला मुकाबला 10 अक्टूबर, 2013 को खेला था. ये मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ था. इसमें इंडिया 6 विकेट से जीती थी. इसके बाद भारत ने अगला मुकाबला 4 नवंबर 2017 को खेला. ये मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुआ. ये मैच न्यूजीलैंड ने 40 रन से जीत लिया था.

यह भी पढ़ेंः IND vs SL 3rd T20I Rajkot Weather report hindi: तीसरे टी20 मैच से पहले जानें कैसा रहेगा राजकोट का मौसम

इसके बाद भारत और बांग्लादेश के बीच मैच हुआ. इसमें भारत ने 8 विकेट से जीत दर्ज की. बता दें कि ये मैच 7 नवंबर, 2019 को खेला गया था. भारत ने अपना चौथा मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 17 जून 2022 को खेला. इस मैच को भारत ने 82 रन से जीता. बता दें कि यहां खेले गए 4 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 2 मैच जीते और पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 2 मुकाबले जीते. 

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved