Home > Queens Sports Club Bulawayo Test Records in Hindi: क्वींस स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड बुलावायो टेस्ट रिकॉर्ड जानें
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .Bulawayo, Zimbabwe

Queens Sports Club Bulawayo Test Records in Hindi: क्वींस स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड बुलावायो टेस्ट रिकॉर्ड जानें

क्वींस स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड में 13 हजार लोग बैठकर मैच का लुफ्त उठा सकते हैं. (फोटो साभार: Twitter/@ZimCricketv)

  • क्वींस स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड जिम्बाब्वे के बुलावायो में स्तिथ एक क्रिकेट स्टेडियम है.

  • इस क्रिकेट स्टेडियम में 13,000 लोग बैठकर मैच का आनंद ले सकते हैं.

  • बुलावायो में एक दूसरा क्रिकेट स्टेडियम भी है जिसका नाम बुलावायो एथलेटिक क्लब है.


Written by:Vishal
Published: February 12, 2023 11:56:23 Bulawayo, Zimbabwe

Queens Sports Club Bulawayo Test Records in Hindi: क्वींस स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड जिम्बाब्वे के बुलावायो में स्थित एक क्रिकेट स्टेडियम है. इसका उपयोग मुख्य रूप से क्रिकेट मैच के लिए किया जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस स्टेडियम की क्षमता 13,000 तक है. बुलावायो में एक दूसरा क्रिकेट स्टेडियम भी है जिसका नाम बुलावायो एथलेटिक क्लब है. इस लेख में हम आपको क्वींस स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड के टेस्ट रिकॉर्ड (Queens Sports Club Bulawayo Test Records in Hindi) के बारे में बताएंगे.

यह भी पढ़ेंः Queens Sports Club Bulawayo Pitch Report in Hindi: क्वींस स्पोर्ट्स क्लब बुलावायो की पिच रिपोर्ट और रिकॉर्ड जानें

क्वींस स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड के टेस्ट रिकॉर्ड के बारे में जानें (Queens Sports Club Bulawayo Test Records in Hindi)

इस क्रिकेट स्टेडियम में अब तक 23 इंटरनेशनल टेस्ट मुकाबले खेले गए है. यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 4 मुकाबलों में तो वहीं पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 11 मैचों में जीत दर्ज की. क्रिकेट के इस फॉर्मेट में यहां पहली पारी का औसत स्कोर 309, दूसरी पारी का औसत स्कोर 401, तीसरी पारी का औसत स्कोर 215 और चौथी पारी का औसत स्कोर 178 रन है. यहां सर्वाधिक स्कोर श्रीलंका ने जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाएं थे. श्रीलंका ने 165.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 713 रन बनाएं थे. वहीं, सबसे कम स्कोर जिम्बाब्वे ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ बनाएं थे.  जिम्बाब्वे ने 49 ओवर में 10 विकेट खोकर 104 रन बनाएं थे.

यह भी पढ़ेंः India’s Largest margin of victory by runs: रन के मामले में टीम इंडिया की 5 सबसे बड़ी T20I जीत

क्वींस स्पोर्ट्स क्लब बुलावायो की पिच रिपोर्ट (Queens Sports Club Bulawayo Pitch Report in Hindi)

क्वींस स्पोर्ट्स क्लब की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी फायदेमंद साबित होती है. ऐसे में यहां टॉस जीतने वाला कप्तान पहले बल्लेबाजी करना ही पसंद करेगा. हालांकि शुरुआती ओवर में पेसर्स को नई गेंद से पिच से उछाल मिलेगा इसलिए मुकाबले की शुरुआत में बल्लेबाजों को संभल कर खेलना पड़ेगा.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved