Home > अब मुंबई इंडियंस के हवाले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर साथियों
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Mumbai, Maharashtra, India

अब मुंबई इंडियंस के हवाले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर साथियों

  • आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में जाने के लिए दिल्ली कैपिटल्स और रॉयलय चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच कड़ी टक्कर. 
  • प्लेऑफ में जाने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अपना आखिरी मैच हर हाल में जीतना होगा. 
  • साथ ही मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की हार की दुआ करनी होगी.  

Written by:Akashdeep
Published: May 17, 2022 04:20:55 Mumbai, Maharashtra, India

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 15वां सीजन बेहद ही रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. लीग स्टेज के सिर्फ 6 मैच बचे हैं और अभी तक मात्र एक टीम ही प्लेऑफ (IPL Playoffs) में अपनी जगह पक्की कर सकी है. गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) 20 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहला स्थान सुरक्षित कर चुकी है. दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान के लिए राजस्थान रॉयल्स (RR), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच कड़ी टक्कर है. साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), पंजाब किंग्स (PBKS) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाओं को भी खारिज नहीं किया जा सकता है. टीमें के भाग्य का फैसला अपने प्रदर्शन के साथ दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर भी टिका हुआ है. इसी तरह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की किस्मत अब मुंबई इंडियंस (MI) के हाथ में है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: RCB के प्लेऑफ में पहुंचने का अब एक ही रास्ता, समझें पूरा समीकरण

दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपना आखिरी मैच तो हर हाल में जीतना ही है. साथ ही उसे ये भी दुआ करनी है कि मुंबई इंडियंस अपने अगले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हरा दे. ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स की टीम राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ प्लेऑफ में पहुंच जाएगी.

RCB का नेट रनरेट बहुत कम

अगर दिल्ली कैपिटल्स अपना अगला मैच जीत जाती है तो RCB प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो जाएगी. वजह है नेट रनरेट. RCB का नेट रनरेट -0.323 है. जोकि दिल्ली कैपिटल्स (+0.255), राजस्थान रॉयल्स (+0.304) और लखनऊ सुपर जायंट्स (+0.262) से बहुत कम है.

अगर RCB अपना मैच जीतती है तब भी उसे दिल्ली कैपिटल्स की हार की दुआ करनी होगी. RCB का आखिरी मुकाबला गुजरात टाइटंस से है. मान लीजिए RCB ये मुकाबला जीत गई और उसके 16 अंक हो गए. साथ ही दिल्ली कैपिटल्स के भी अपना मैच जीतकर 16 अंक हो गए तो कम नेट रनरेट के चलते RCB प्लेऑफ से बाहर हो जायेगी. 

यह भी पढ़ेंः ‘जूनियर मलिंगा’ ने पहले ही मैच में दिखाया अपना जलवा, धोनी ने की तारीफ

और क्या विकल्प है 

RCB को दुआ करनी होगी की लखनऊ सुपर जायंट्स को 18 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों करारी हार का सामना करना पड़े. ऐसे में एक बात साफ़ हो जायेगी कि लखनऊ से आगे निकलने के लिए RCB को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 19 मई को होने वाला मैच में कितनी बड़ी जीत दर्ज करनी है. इसी तरह राजस्थान की 20 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बड़ी हार भी RCB के लिए फायदेमंद हो सकती है. 

दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला 21 मई को खेला जाना है. RCB के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों के लिए ये मुकाबला सबसे अहम है. अगर RCB तब तक अपना मुकाबला जीत चुकी होगी तो पूरे मन से यही दुआ करेगी कि दिल्ली कैपिटल्स हार जाए. ऐसे में RCB की किस्मत का फैसला अब मुंबई इंडियंस के हाथ में है. 

यह भी पढ़ेंः IPL में हो रही थी मैच फिक्सिंग! PAK से जुड़े नेटवर्क का भंडाफोड़

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved