Home > MCC ने बदल डाले क्रिकेट के कई नियम, ‘मांकडिंग’ को भी वैध बताया
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

MCC ने बदल डाले क्रिकेट के कई नियम, ‘मांकडिंग’ को भी वैध बताया

  • MCC ने क्रिकेट के कुछ नियमों में संशोधन किया है. 
  • इसमें मांकड़िंग आउट, लार के इस्तेमाल, वाइड बॉल और डेड बॉल समेत कई नियमों में संशोधन किया है.
  • अब बल्लेबाज के आउट होने पर क्रीज पर आया नया खिलाड़ी ही लेगा स्ट्राइक. 

Written by:Akashdeep
Published: March 09, 2022 05:10:57 New Delhi, Delhi, India

क्रिकेट के नियम बनाने वाली और क्रिकेट कानूनों की संरक्षक संस्था मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने क्रिकेट के कुछ नियमों में बदलाव किया है. इन्हीं में से एक ‘मांकडिंग’ है.  इसके साथ ही MCC ने लार के इस्तेमाल, वाइड बॉल और डेड बॉल के नियमों में भी सुधार किया है. नियमों में बदलाव के बाद मांकडिंग वैध हो गया है. ये सभी नियम अक्टूबर से लागू होंगे.   

यह भी पढ़ें: गुजरात टाइटंस में सुरेश रैना नहीं ये खिलाड़ी हो रहा है शामिल

याद दिला दें कि IPL 2019 के दौरान मांकडिंग को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया था. तब किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रहे रविचंद्रन अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जॉस बटलर को मांकड़ कर दिया था. उस समय सभी क्रिकेट जानकार इसको लेकर अपनी राय दे रहे थे. कई इसे नियम के अनुसार बता रहे थे, जबकि कुछ का कहना था ये खेल की स्पिरिट के खिलाफ है. MCC ने मांकड़िंग को जायज ठहराया है.

लार के इस्तेमाल पर बैन 

MCC ने लार के इस्तेमाल को पूरी तरह से बैन कर दिया है. साथ ही ये भी कहा है कि गेंद पर इसका इस्तेमाल अवैध है और ये गेंद की स्थिति को गलत तरीके से बदलने के बराबर होगा. बता दें कि कोरोना वायरस आने के बाद से गेंद पर लार का इस्तेमाल बैन कर दिया गया था. हालांकि, खिलाड़ी पसीने की मदद से गेंद को चमका सकते हैं. 

यह भी पढ़ेंः WTC points table में अब नंबर वन नहीं रहा श्रीलंका, जानें भारत की रैंकिंग

आउट होने के बाद नया खिलाड़ी लेगा स्ट्राइक

अभी तक ऐसा हो रहा था अगर कोई खिलाड़ी कैच आउट हो जाता था और कैच पकड़ने तक दोनों खिलाड़ी एक दूसरे को पिच पर क्रोस कर लेते हैं तो अगली गेंद नॉन स्ट्राइक पर खड़ा  बल्लेबाज खेलता था लेकिन अब इस नियम को भी बदल दिया गया है. अब अगली गेंद एक नया बल्लेबाज ही खेलेगा. 

डेड बॉल

भारत के इंग्लैंड दौरे पर आपने देखा होगा एक यूट्यूबर बार-बार मैदान पर भारत की जर्सी पहनकर आज जाता था. ऐसे ही अगर किसी  गेंद के दौरान कोई भी व्यक्ति या कोई जानवर  या कुछ भी मैदान पर खेल में बाधा पहुंचाता है तो उस गेंद दो अंपायर डैड बॉल करार देंगे. 

क्या है मांकडिंग?

पिच की दूसरी छोर पर खड़ा बल्लेबाज अगर गेंदबाज के हाथ से गेंद छूटने से पहले क्रीज छोड़ दे और गेंदबाज उसे पूरा हाथ घुमाने से पहले आउट कर दे तो उसे मांकडिंग कहते हैं. भारत के महान ऑलराउंडर वीनू मांकड़ ने 1948 के आस्ट्रेलिया दौर में विरोधी टीम के बल्लेबाज बिल ब्राउन को नॉन स्ट्राइकर छोर पर गेंद करने से पहले बाहर निकलने के कारण रन आउट कर दिया था. इससे पहले उन्होंने ब्राउन को लगातार चेतावनी दी थी लेकिन वह नहीं माने थे. आस्ट्रेलियाई मीडिया इस पर बिफर पड़ा था और उन्होंने इसे ‘मांकड़िंग’ नाम दे दिया हालांकि सर डोनाल्ड ब्रैडमैन ने इस तरह के आउट करने के तरीके को पूरी तरह से वैध करार दिया था. 

यह भी पढ़ेंः इस बल्लेबाज को टीम इंडिया में तुरंत लाओ, पिछली 10 पारी में 5 बार बना चुका है 150 से अधिक रन

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved