Home > Lionel Messi black robe: लियोनेल मेसी ने वर्ल्ड कप उठाते समय जो काली पोशाक पहनी थी वो क्या है?
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .Doha, Qatar

Lionel Messi black robe: लियोनेल मेसी ने वर्ल्ड कप उठाते समय जो काली पोशाक पहनी थी वो क्या है?

19 दिसंबर को दोहा के लुसैल स्टेडियम में फ्रांस के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद जब लियोनेल मेसी ट्रॉफी उठाने पहुंचे तो कतर के अमीर शेख़ तमीम बिन हमद अल थानी ने उन्हें एक 'काले और सुनहरे रंग की जालीदार पोशाक' पहनाई. अब इस पोशाक को लेकर हर तरफ चर्चा है और लोग जानना चाहते हैं कि आखिर ये है क्या?

Written by:Akashdeep
Published: December 19, 2022 10:14:27 Doha, Qatar

Lionel Messi black robe; लियोनेल मेसी की टीम अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 का खिताब अपने नाम किया. 19 दिसंबर को दोहा के लुसैल स्टेडियम में फ्रांस के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद जब लियोनेल मेसी ट्रॉफी उठाने पहुंचे तो कतर के अमीर शेख़ तमीम बिन हमद अल थानी ने उन्हें एक ‘काले और सुनहरे रंग की जालीदार पोशाक’ पहनाई. अब इस पोशाक को लेकर हर तरफ चर्चा है और लोग जानना चाहते हैं कि आखिर ये है क्या?

यह भी पढ़ें: FIFA वर्ल्ड कप 2022 का Golden Boot, Golden Ball और Golden Glove किसने जीता? देखें पूरी अवॉर्ड लिस्ट

लियोनेल मेसी को पहनाई गई पोशाक को ‘बिश्ट’ कहा जाता है. BBC हिंदी न्यूज के मुताबिक, ये एक आधिकारिक अवसर पर पहनाई जाने वाली पोशाक है. इसे खास मौकों पर पहना जाता है और मेसी को ये सम्मान के रूप में पहनाया गया था. 

‘बिश्ट’ ऊंट के बालों और बकरी के ऊन से बनी पोशाक है जिसे अरब देशों में विशेष अवसरों पर पहना जाता है. यह रॉयल्टी या धार्मिक नेताओं द्वारा पहना जाने वाला परिधान है.

यह भी पढ़ें: MESSI की अर्जेंटीना ने जीता FIFA वर्ल्ड कप, MBAPPE की हैट्रिक भी नहीं दिला सकी फ्रांस को खिताबी जीत

लियोनेल मेसी को जो पोशाक पहनाई गई उसे ‘बिश्ट’ कहा जाता है. ये अरब देशों में पहनी जाने वाली एक सांस्कृतिक पोशाक है. इसे ख़ुशी मौकों पर पहना जाता है. इसी कारण से अर्जेंटीना के खास जीत के बाद फुटबॉल के मैस्कॉट मेसी को ये जालीदार सुनहरी व काली ड्रेस पहनाई गई. 

यह भी पढ़ें: Lionel Messi Wife, Family photos: मेसी की पत्नी एंटोनेला रोकुजो और उनके परिवार के बारे में जानें

लियोनेल मेसी को जब ये पोशाक पहनाई जा रही थी तब वह थोड़े असहज हो गए क्योंकि उन्हें नहीं पता था कि इस पोशाक को कैसे पहनना है. ऐसे में क़तर के अमीर ने इसे पहनने में उनकी मदद की. यहां से मेसी ट्रॉफी लेकर अपने साथी खिलाड़ियों के पास पहुंचे. जिसके बाद जश्न और आतिशबाजी शुरू हो गई.    

यह भी पढ़ें: FIFA के बीच वायरल हुई सबसे खूबसूरत रेफरी Karolina Bojar, देखें दीवाना कर देने वाली तस्वीरें

मेसी ने जीता गोल्डन बॉल अवॉर्ड 

टूर्नामेंट में सात गोल करने वाले लियोनेल मेसी प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट चुने गए. मेसी ने फाइनल में दो गोल दागे. इसमें से एक गोल पेनल्टी पर आया और एक फील्ड गोल था.  मेसी दो गोल्डन बॉल पाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए. इससे पहले उन्होंने 2014 के वर्ल्ड कप में गोल्डन बॉल अवॉर्ड जीता था. 

यह भी पढ़ें: FIFA World Cup 2022 prize money: भारतीय रुपये में जानें फीफा वर्ल्ड कप में किसे कितनी इनाम राशि मिली

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved