Home > Kusal Mendis ने वनडे विश्व कप में रचा इतिहास, बनाया शतक का ये रिकॉर्ड
opoyicentral
Opoyi Cricket

7 months ago .New Delhi, India

Kusal Mendis ने वनडे विश्व कप में रचा इतिहास, बनाया शतक का ये रिकॉर्ड

कुसल मेंडिस एक श्रीलंकाई क्रिकेटर हैं. (फोटोः Twitter)

कुसल मेंडिस ने पाकिस्तान के खिलाफ लगाया शतक कुसल मेंडिस ने 65 गेंदों में शतक जड़ दिया कुसल मेंडिस ने शतक का रिकॉर्ड अपने नाम किया

Written by:Sandip
Published: October 10, 2023 08:35:54 New Delhi, India

Kusal Mendis: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लीग मैच में पाकिस्तान और श्रीलंका का मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियमें में खेला गया. इस मैच में श्रीलंका की ओर से बेहतरीन पारी खेली गई. वहीं, इस मैच में कुसल मेंडिस ने 122 रन की धमाकेदार पारी खेली. वहीं, इस शतक के साथ ही Kusal Mendis ने इतिहास रच दिया और शतक का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. दरअसल, कुसल मेंडिस ने महज 65 गेंदों में शतक जड़ दिया. अब ये एक रिकॉर्ड बन गया है.

यह भी पढ़ेंः ICC World Cup Record: वनडे वर्ल्ड कप में पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज, एक भारतीय भी शामिल

Kusal Mendis का रिकॉर्ड

कुसल मेंडिस ने 65 गेंदों में शतक जड़कर श्रीलंका के लिए वर्ल्ड कप में सबसे कम गेंदों में शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड कुमार संगाकारा के नाम था. कुमार संगाकारा ने साल 2015 के विश्व कप में 70 गेंदों में शतक जड़ा था. वहीं, कुसल मेंडिस वर्ल्ड कप 2023 में सबसे तेज शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इसी साल एडेन मार्कराम ने श्रीलंका के खिलाफ ही 49 गेंद में शतक जड़कर वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक के मामले में टॉप पर पहुंचे थे. वहीं, वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक के मामले में कुसल मेंडिस छठे स्थान पर हैं.

यह भी पढ़ेंः Virat Kohli ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर के 2 रिकॉर्ड, जानें वर्ल्ड कप के पहले मैच में किंग कोहली का कारनामा

वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे तेज शतक

एडेन मार्कराम- 49 गेंद
केविन ओ ब्रायन- 50 गेंद
ग्लेन मैक्सवेल- 51 गेंद
एबी डेविलियर्स- 52 गेंद
इयोन मोर्गन- 57 गेंद
कुसल मेंडिस- 65 गेंद

पाकिस्तान के खिलाफ भी कुसल मेंडिस का ये सबसे तेज शतक के रिकॉर्ड में शामिल हो चुका है. कुसल मेंडिस ने पाकिस्तान के खिलाफ 77 गेंदों में 122 रन की पारी खेली. जिसमें उन्होंने 14 चौके और 6 छक्के जड़े. उनकी धमाकेदार पारी से श्रीलंका ने पाकिस्तान को 345 रन का लक्ष्य दिया.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved