Home > KKR New Captain: श्रेयस अय्यर की जगह इस धुरंधर को दी गई है KKR की कप्तानी, जानें IPL Stats
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi, India

KKR New Captain: श्रेयस अय्यर की जगह इस धुरंधर को दी गई है KKR की कप्तानी, जानें IPL Stats

नीतीश राणा को केकेआर का नया कप्तान बनाया गया है (फोटोः Instagram/nitishrana_official)

  • कोलकाता नाइट राइडर्स ने नीतीश राणा को कप्तान बनाया है

  • श्रेयस अय्यर IPL खेलेंगे या नहीं साफ नहीं हुआ है

  • नीतीश राणा कोलाकाता के आठवें कप्तान होंगे


Written by:Sandip
Published: March 27, 2023 06:53:19 New Delhi, India

KKR New Captain: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के शुरू होने से पहले ही श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए हैं. हालांकि, वह IPL 2023 का सीजन खेलेंगे या नहीं अभी साफ नहीं हुआ है. लेकिन जानकारों का मानना है कि उन्हें लौटने में टाइम लग सकता है. ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी बड़ा सवाल था. क्योंकि श्रेयस कोलकाता के कप्तान थे. वहीं, अब खबर सामने आई है कि, कोलकाता ने नए कप्तान का चुनाव (KKR New Captain) कर लिया है.

नीतीश राणा को जिम्मेदारी

दरअसल, श्रेयस अय्यर बैक इंजरी से जूझ रहे हैं. ऐसे में उनका इस सीजन IPL में खेलना मुश्किल लग रहा है. कोलकाता का पहला मैच 1 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ है. ऐसे में टीम को कप्तान की सख्त जरूरत है. ऐसे में अब नीतीश राणा को कप्तानी की जिम्मेदारी (KKR New Captain) सौंपी गई है.

कोलकाता की टीम ने ऐलान करते हुए कहा है कि, हम खुद को भाग्यशाली महसूस करते हैं कि नीतीश को सफेद गेंद क्रिकेट में अपने स्टेट की कप्तानी करने का अनुभव है और वह 2018 से केकेआर के साथ जुड़े हुए हैं, उम्मीद है वो बहुत अच्छा काम करेंगे.’

यह भी पढ़ेंः BCCI Annual Contract से बाहर हुए खिलाड़ियों का करियर खतरे में, देखें लिस्ट

नीतीश राणा होंगे 8वें कप्तान

आपको बता दें, नीतीश राणा कोलकाता नाइट राइडर्स के 8वें कप्तान होंगे. इससे पहले सौरव गांगुली, ब्रेडन मैक्कुलम, गौतम गंभीर, जैक्स कैलिस, दिनेश कार्तिक, इयोन मॉर्गन और श्रेयस अय्यर कप्तानी कर चुके हैं.

Nitish Rana IPL Stats

नीतीश राणा ने अब तक 91 IPL मैच खेल चुके हैं. दाएं हाथ के मिडिल ऑडर्र बल्लेबाज नीतीश ने 85 पारियों में 2181 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 134.22 रहा है. नीतीश ने IPL में 15 अर्धशतक जड़े हैं. कोलकाता के अलावा नीतीश राणा ने मुंबई की टीम से भी खेल चुके हैं.

यह भी पढ़ेंः KKR IPL 2023 Schedule: कब-कब और कहां खेले जाएंगे कोलकाता नाईट राइडर्स के मैच, देखें शेड्यूल

IPL 2023 के 10 टीमों के कप्तान:

1. मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा
2. गुजरात टाइटन्स- हार्दिक पंड्या
3. कोलकाता नाइट राइडर्स- नीतीश राणा
4. चेन्नई सुपर किंग्स- एमएस धोनी
5. पंजाब किंग्स- शिखर धवन
6. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- फाफ डु प्लेसिस
7. लखनऊ सुपर जायंट्स- केएल राहुल
8. राजस्थान रॉयल्स- संजू सैमसन
9. सनराइजर्स हैदराबाद- एडेन मार्करम
10. दिल्ली कैपिटल्स- डेविड वार्नर

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved