Home > IPL Updates: Nitish Rana ने क्यों कहा, ‘वह धोनी, रोहित या विराट किसी को फॉलो करना नहीं चाहते’
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi, India

IPL Updates: Nitish Rana ने क्यों कहा, ‘वह धोनी, रोहित या विराट किसी को फॉलो करना नहीं चाहते’

नीतीश राणा को केकेआर का नया कप्तान बनाया गया है (फोटोः Instagram/nitishrana_official)

  • केकेआर के कप्तान नीतीश राणा ने दिखाया तेवर

  • नीतीश राणा कप्तानी के लिए किसी को फॉलो नहीं करना चाहते

  • नीतीश राणा को श्रेयस अय्यर की जगह कप्तानी दी गई है


Written by:Sandip
Published: March 30, 2023 08:23:02 New Delhi, India

Nitish Rana: आईपीएल 2023 (IPL 2023) के आगाज 31 मार्च से है और क्रिकेट प्रेमियों में इसे लेकर काफी उत्सुकता है. वहीं, अब IPL की टीम और कप्तान अलग-अलग तेवर में नजर आएंगे. इससे पहले ही नीतीश राणा (Nitish Rana) ने अपने तेवर दिखा दिये हैं. नीतीश राणा को श्रेयस अय्यर की जगह पर KKR की कप्तानी दी गई है. वहीं, वह पहली बार आईपीएल में कप्तानी करने जा रहे हैं. वहीं, कप्तानी को लेकर नीतीश राणा ने कहा है कि, वह धोनी, रोहित या विराट में से किसी की भी कप्तानी को फोलॉ नहीं करना चाहते हैं.

Nitish Rana से कप्तानी को लेकर किया गया था सवाल

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान KKR के नए कप्तान नितीश राणा से पूछा गया कि घरेलू क्रिकेट में आपने कप्तानी की है, लेकिन अगर इंटरनेशनल क्रिकेट में देखें तो आप महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा और विराट कोहली में से किसे अपना आदर्श मानते हैं यानी आप इनमें से किसे फॉलो करते हैं?

यह भी पढ़ेंः Abishek Porel कौन हैं, ऋषभ पंत के रिप्लेशमेंट और पांड्या के डुप्लीकेट!

नीतीश राणा अपने तरीके से करना चाहते हैं कप्तानी

इसका जवाब देते हुए नितीश राणा ने कहा,” मैं इनमें से किसी को भी फॉलो नहीं करता हूं और ना ही करना चाहता हूं. मैं अपने तरीके से गेम को चलाना चाहता हूं. मुझे पता है कि अगर किसी को फॉलो करना शुरू किया तो मैं खुद पीछे पड़ सकता हूं. मैं इस साल अपने तरीके से कप्तानी करूंगा.”

यह भी पढ़ेंः IPL ने जारी की टीम के कप्तानों के साथ ट्रॉफी की तस्वीर, नहीं दिखे Rohit Sharma

नीतीश राणा केकेआर के आठवें कप्तान हैं

बता दें कि, केकेआर के आठवें कप्तान के रूप में नीतीश राणा हैं. वहीं पिछले 3 सीजन से नीतीश राणा कोलकाता नाईट राइडर्स के चौथे कप्तान बने हैं. नितीश से पहले दिनेश कार्तिक, श्रेयस अय्यर और इयोन मोर्गन केकेआर की कप्तानी संभाल चुके हैं. राणा को आईपीएल में कप्तानी करने का कोई अनुभव नहीं है. उन्होंने आज तक किसी भी आईपीएल टीम के लिए कप्तानी नहीं की है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved