Home > IPL MI vs RR: राजस्थान ने 23 रनों से जीता मैच, बटलर का शतक लगाना हुआ सफल
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Mumbai, Maharashtra, India

IPL MI vs RR: राजस्थान ने 23 रनों से जीता मैच, बटलर का शतक लगाना हुआ सफल

राजस्थान और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए दिलचस्प मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने जीत दर्ज कर ली है. राजस्थान ने मुंबई को 23 रनों से हरा दिया है.

Written by:Vishal
Published: April 02, 2022 01:58:37 Mumbai, Maharashtra, India

डॉ डीवाई पाटील स्पोर्ट्स स्टेडियम, मुंबई में खेले गए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच मुकाबले में राजस्थान ने जीत दर्ज कर ली है. राजस्थान ने मुंबई इंडियंस को 23 रनों से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 193 रन बनाए थे. जवाब में मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 170 रन ही बना सकी और मुकाबले को हार गई.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: Jos Buttler की वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, देखें रोमांटिक तस्वीरें

मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 193 का बड़ा स्कोर मुंबई के सामने रखा था. मुंबई इंडियंस को जीतने के लिए 194 रन बनाने थे परंतु वह सिर्फ 170 रन पर ही निपट गए. मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 170 रन ही बना सकी.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: जॉस बटलर, शिमरॉन हेटमायर और संजू सैमसन ने धागा खोल दिया

राजस्थान रॉयल्स की तरफ से जोस बटलर ने धुआंधार पारी खेली. उन्होंने सिर्फ 68 बॉल पर 100 रन जड़ डाले. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 11 चौके और 5 छक्के जड़े. बटलर आखिरी में जसप्रीत बुमराह के शिकार हो गए. वहीं, कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने भी शानदार पारी खेली.

उन्होंने 21 बॉल पर 30 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान कप्तान ने 3 छक्के और एक चौका लगाया. इनके अलावा शिमराॅन हेटमायर  ने भी जबरदस्त पारी खेली. उन्होंने सिर्फ 14 बॉल पर 35 रन जड़े. अपनी पारी के दौरान हेटमायर ने 3 छक्के और 3 चौके जड़े. 

यह भी पढ़ें: जॉस बटलर ने ठोका IPL 2022 का पहला शतक, महज 66 गेंदें लीं

इस तरह राजस्थान रॉयल्स 20 ओवर में 193 का बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही. आपकी जानकारी के लिए बता दें जोस बटलर की शतकीय और अहम पारी को देखते हुए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद राजस्थान रॉयल्स पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर आ गई है. राजस्थान रॉयल्स के अब तक दो मुकाबले हुए हैं और उन्होंने दोनों में जीत दर्ज की है. राजस्थान के कुल 4 पॉइंट्स हो गए हैं.

अगर मुंबई इंडियंस की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने अब तक दो मुकाबले खेले हैं और दोनों में ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई पॉइंट्स टेबल में जीरो अंक के साथ नौवें नंबर पर विराजमान है.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: पंजाब का ‘दुश्मन नंबर 1’ है ये बॉलर, जब खेलता है फोड़ देता है

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), अनमोलप्रीत सिंह, तिलक वर्मा, टिम डेविड, कायरन पोलार्ड, डेनियल सैम्समुरुगन अश्विन, टायमल मिल्स, जसप्रीत बुमराह, बासिल थम्पी. 

राजस्थान रॉयल्सजोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल.

यह भी पढ़ें: IPL MI vs RR: ईशान-तिलक की जोड़ी ने मचाया धमाल, दोनों ने जड़ डाला अर्धशतक

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved