Home > RCB vs GT: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग XI में आया धाकड़ बल्लेबाज
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Mumbai, Maharashtra, India

RCB vs GT: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग XI में आया धाकड़ बल्लेबाज

  • स्थिरता के लिए जूझ रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस से.
  • गुजरात टाइटंस पिछले 4 मैच में जीत दर्ज करके आ रही है.
  • वहीं, RCB को पिछले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.

Written by:Akashdeep
Published: April 30, 2022 09:31:48 Mumbai, Maharashtra, India

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) के 43वें मैच में टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ मैच में RCB ने प्लेइंग XI में एक बदलाव किया है. ये मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है. 

यह भी पढ़ें: 3 मैच में 152 की औसत से 456 रन: चेतेश्वर पुजारा ने लगातार तीसरा शतक जड़ा

RCB की प्लेइंग XI में सुयश प्रभुदेसाई की जगह महिपाल लोमरोर आए हैं. 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (डब्ल्यू), शाहबाज अहमद, महिपाल लोमरोर, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग XI में दो बदलाव हुए हैं. यश दयाल चोट के चलते बाहर हुए हैं. इसके अलावा अभिनव मनोहर बाहर हुए हैं. साई सुदर्शन और प्रदीप सांगवान टीम में आए हैं. 

गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (डब्ल्यू), हार्दिक पांड्या (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, प्रदीप सांगवान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी

रॉयल चैलेंजर्स के पास मजबूत गेंदबाजी लाइन अप है, लेकिन टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने निराश किया है. गुजरात के लिए हार्दिक पांड्या खास फॉर्म में हैं और उनके इर्द-गिर्द बाकी बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है.

यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस की तिजोरी लूटने वाले ईशान किशन पर भारी अभिषेक शर्मा का बल्ला!

दोनों टीमों के बीच ये आईपीएल का पहला मुकाबला है. अपना पहला सीजन खेल रही गुजरात टाइटंस 8 में से 7 मैच जीतकर 14 पॉइंट्स के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर बनी हुई है. वहीं RCB ने टूर्नामेंट की अच्छी शुरुआत करने के बाद लय खो दी और खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन के चलते अंक तालिका में पांचवें स्थान पर खिसक गई. RCB ने 9 में से 5 मैच जीते हैं और उसके 10 अंक हैं. 

यह भी पढ़ें: कौन बनेगा रफ़्तार का सौदागर? उमरान मलिक की इस पाकिस्तानी पेसर के साथ जंग

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved