Home > DD Sports पर होगा भारत के वेस्टइंडीज दौरे का सीधा प्रसारण, जानें शेड्यूल
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

DD Sports पर होगा भारत के वेस्टइंडीज दौरे का सीधा प्रसारण, जानें शेड्यूल

जुलाई में भारत के वेस्टइंडीज दौरे का सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर किया जायेगा. दोनों देशों के बीच होने वाले मुकाबलों का सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स के सभी केबल और डीटीएच प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा.

Written by:Muskan
Published: June 25, 2022 12:12:48 New Delhi, Delhi, India

इस समय भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का कार्यक्रम काफी व्यस्त चल रहा है और आने वाले कुछ महीने भी खिलाड़ी इसी तरह व्यस्त रहने वाले है. भारतीय टीम  जुलाई 7 तक इंग्लैंड (IND vs ENG) में व्यस्त रहेगी. 1 जुलाई से भारतीय टीम पहले से तय एक टेस्ट मैच खेलेगी, उसके बाद वनडे और टी20 क्रिकेट खेली जानी है. इसके ठीक बाद भारतीय टीम को तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलने विंडीज (IND vs WI) दौरे पर जाना है.

यह भी पढ़े: IND vs ENG: जेम्स एंडरसन ने झटके हैं सबसे ज्यादा विकेट, लिस्ट में और कौन

भारत के इसी वेस्टइंडीज दौरे का सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स द्वारा किये जाने की घोषणा की गई है. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने जानकारी दी है कि सीरीज का प्रसारण सभी केबल और डीटीएच प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा. डीडी का पूरा ध्यान विंडीज (India’s West Indies tour) के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज पर होगा क्योंकि यह टीम इंडिया के लिए यह दौरा अक्टूबर-नवंबर में आयोजित होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए तैयारी के लिहाज बहुत महत्वपूर्ण है.

यह भी पढ़े: IRE vs IND T20: आयरलैंड के ये 5 क्रिकेटर कर सकते हैं भारतीय टीम का कबाड़ा

IND vs WI सीरीज प्रसारण कैसे होगा

सूचना प्रसारण मंत्रालय ( Ministry of Information and Broadcasting ) ने बताया कि जुलाई में भारत के वेस्टइंडीज दौरे का सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर किया जायेगा. दोनों देशों के बीच होने वाले मुकाबलों का सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स के सभी केबल और डीटीएच प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा. साथ ही, यह डीडी की फ्री डिश पर भी उपलब्ध रहेगा. खास बात यह है कि सीधे प्रसारण के अलावा डीडी स्पोर्ट्स मैच से पहले और बाद में प्रसिद्ध खिलाड़ियों और विशेषज्ञों के साथ विशेष शो का प्रसारण भी करेगा.

यह भी पढ़े: MP vs MUM Ranji Final: रजत पाटीदार ने ठोका शतक, पहली बार चैंपियन बनने के करीब मध्य प्रदेश

वेस्टइंडीज दौरे का कार्यक्रम

जुलाई 22, 24 और 27 को तीन वनडे मैच खेले जाएंगे, जबकि टी20 सीरीज जुलाई 29 से त्रिनिदाद की लाला क्रिकेट अकादमी में शुरू होगी. सीरीज का दूसरा और तीसरा मैच वॉर्नर पार्क (सेंट किट्स) में अगस्त 1 और 2 को खेला जायेगा, तो वहीं आखिरी दो मैचों का आयोजन अमेरिका में होगा. ये दोनों ही मैच फ्लोरिडा में ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम में 6 और 7 अगस्त को खेले जाएंगे.

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज शेड्यूल

पहला वनडे- 22 जुलाई, पोर्ट ऑफ स्पेन

दूसरा वनडे- 24 जुलाई, पोर्ट ऑफ स्पेन

तीसरा वनडे- 27 जुलाई, पोर्ट ऑफ स्पेन

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज शेड्यूल

पहला मैच- 29 जुलाई, पोर्ट ऑफ स्पेनीस

दूसरा मैच- 1 अगस्त, सेंट किट्स एवं नेविस

तीसरा मैच- 2 अगस्त सेंट किट्स एवं नेविस

चौथा मैच- 6 अगस्त, फ्लोरिडा

पांचवां मैच- 7 अगस्त, फ्लोरिडा

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved