Home > Ravindra Jadeja Ball Tampering Video: क्या रवींद्र जडेजा ने बॉल टेंपरिंग की? जानें क्या है सच्चाई
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi

Ravindra Jadeja Ball Tampering Video: क्या रवींद्र जडेजा ने बॉल टेंपरिंग की? जानें क्या है सच्चाई

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट में एक पारी के अंतर और 132 रनों से हराया. (फोटो साभार: Twitter/@BCCI)

  • नागपुर में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है.

  • जडेजा ने पहली पारी में 5 विकेट लिए हैं.

  • ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने जडेजा पर गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है.


Written by:Gautam Kumar
Published: February 10, 2023 10:42:55 New Delhi

Ravindra Jadeja Ball Tampering: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले दिन ही धराशायी हो गई. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने पहली पारी में 5 विकेट झटके. इन सबके बीच ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने जडेजा पर गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया आउटलेट फॉक्स क्रिकेट ने इसे लेकर एक क्लिप भी शेयर की है.

यह भी पढ़ें: Ravindra Jadeja Net Worth: रवींद्र जडेजा के पास हैं कुल इतनी संपत्ति, सुनकर उड़ जाएंगे होश!

फॉक्स क्रिकेट इस वीडियो को शेयर कर के कैप्शन में लिखा, ‘दिलचस्त. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट के दौरान एक सवालिया निशान खड़ा करने वाला मामला सामने आया है, इसे लेकर बहस छिड़ गई है. इस वीडियो क्लिप में नजर आ रहा है कि रवींद्र जडेजा गेंद फेंकने से पहले साथी खिलाड़ी मोहम्मद सिराज के पास जाते हैं और उनसे कुछ बाम जैसी चीज लेकर उनकी उंगलियों पर लगाते हैं.

यह भी पढ़ें: Ravichandran Ashwin ने एलेक्श कैरी का विकेट लेकर बना डाला रिकॉर्ड

जानें क्या है सच्चाई (Ravindra Jadeja Ball Tampering truth)

आईसीसी के नियमों के मुताबिक गेंदबाज या फील्डर गेंद पर कुछ भी नहीं लगा सकता है और ऐसा करना बॉल टेंपरिंग की श्रेणी में आता है. वीडियो में रवींद्र जडेजा ऐसा कुछ करते नजर नहीं आ रहे हैं. फुटेज देखने से पता चलता है कि जडेजा ने अपनी उंगलियों को राहत देने के लिए मरहम लगाया था. अगर जडेजा को बॉल टेम्परिंग करनी होती तो वे बॉल पर क्रीम लगाते, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने बेवजह इस मामले को तूल देने की कोशिश की है.

यह भी पढ़ें: Australia Lowest Test Score: टेस्ट क्रिकेट में कई बार एक पारी में 100 से कम स्कोर पर ऑलआउट हुई है ऑस्ट्रेलिया, देखें पूरी लिस्ट

देखा जाए तो फॉक्स क्रिकेट नागपुर टेस्ट मैच के जरिए भारतीय क्रिकेट की छवि खराब करने की कोशिश कर रहा है. इससे पहले उन्होंने नागपुर के विकेट को अपमानजनक बताया था. तब फॉक्स क्रिकेट ने भी उस्मान ख्वाजा के खिलाफ डीआरएस के फैसले पर सवाल उठाया था. इसके बाद उन्होंने गेंद से छेड़छाड़ विवाद में रवींद्र जडेजा को फंसाने की असफल कोशिश की. यह कोई नई बात नहीं है जब ऑस्ट्रेलियाई मीडिया इस तरह के आरोप लगा रहा है. इससे पहले भी ऑस्ट्रेलियाई मीडिया भारतीय क्रिकेट पर बेबुनियाद आरोप लगा चुका है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved