Home > IND vs BAN 3rd ODI: टीम इंडिया को बड़ा झटका! तीसरे वनडे में रोहित शर्मा समेत ये दिग्गज खिलाड़ी बाहर
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

IND vs BAN 3rd ODI: टीम इंडिया को बड़ा झटका! तीसरे वनडे में रोहित शर्मा समेत ये दिग्गज खिलाड़ी बाहर

बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा समेत ये दिग्गज खिलाड़ी नहीं खेल पाएंगे. चलिए डिटेल में बताते हैं.

Written by:Vishal
Published: December 08, 2022 02:29:10 New Delhi, Delhi, India

IND vs BAN 3rd ODI: बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाने के बाद टीम इंडिया (Team India) को एक और बड़ा झटका लगा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) और कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) चोट के चलते तीसरा वनडे मुकाबला नहीं खेल पाएंगे.

यह भी पढ़ें: BCCI ने किया एक साथ तीन दौरों का ऐलान, यहां देखें पूरा शेड्यूल

आपको मालूम हो कि टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार को खेला गया था. इसमें ये तीनों दिग्गज खिलाड़ी चोटिल हो गए थे. साथ ही भारतीय टीम को इस मुकाबले में 5 रनों से हार का सामना भी करना पड़ा. वहीं, पहले वनडे मुकाबले में बांग्लादेश ने 1 विकेट से जीत हासिल की थी. इस तरह उसने सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.

यह भी पढ़ें: ‘IPL Auction 2023 में इस खिलाड़ी पर लगेगी 20 करोड़ तक की बोली’

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच 10 दिसंबर 2022 को चटगांव में तीसरा वनडे मुकाबला खेला जाएगा. आईसीसी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि कुलदीप सेन, दीपक चाहर, रोहित शर्मा अगला मुकाबला नहीं खेल पाएंगे. कुलदीप और दीपक सीरीज से बाहर हो गए हैं. रोहित शर्मा भी अगला मुकाबला नहीं खेल पाएंगे.

वहीं, टीम इंडिया की हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि वे वापस मुंबई जाएंगे. जहां एक्सपर्ट्स उनकी जांच करेंगे. इसके बाद ही पता चल सकेगा कि वे टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध हो पाएंगे या नहीं. मगर ये पक्का है कि तीनों सीरीज का आखिरी वनडे मुकाबला नहीं खेल पाएंगे.

यह भी पढ़ें: VIDEO: वीरेंद्र सहवाग के बेटे को मिली इस टीम में जगह, अब दिखेगी धागा खोल बल्लेबाजी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रोहित शर्मा को चोट बांग्लादेश की पारी के दौरान दूसरे ओवर में लगी थी और ये ओवर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने फेंका था. रोहित दूसरी स्लिप में क्षेत्ररक्षण कर रहे थे और ओवर की चौथी गेंद पर अनामुल हक का कैच आया जिसे रोहित शर्मा पकड़ नहीं सके. इस दौरान गेंद लगने से उनके बाएं हाथ के अंगूठे से खून निकल आया था

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved