Home > गुजरात टाइटंस में सुरेश रैना नहीं ये खिलाड़ी हो रहा है शामिल
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Ahmedabad, Gujarat, India

गुजरात टाइटंस में सुरेश रैना नहीं ये खिलाड़ी हो रहा है शामिल

  • IPL 2022 से पहले गुजरात टाइटंस के जेसन रॉय नहीं खेलने का निर्णय ले चुके हैं.
  • फैंस की मांग थी कि गुजरात टाइटंस की टीम सुरेश रैना को अपने साथ जोड़े.
  • गुजरात अफगान क्रिकेटर रहमानुल्लाह गुरबाज को टीम में जोड़ने के लिए तैयार है.

Written by:Akashdeep
Published: March 08, 2022 09:29:10 Ahmedabad, Gujarat, India

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 शुरू होने से पहले गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने नहीं खेलने का निर्णय लिया था. इसके बाद फैंस की मांग थी कि गुजरात टाइटंस की टीम सुरेश रैना (Suresh Raina) को अपने साथ जोड़े. लेकिन ऐसा नहीं हुआ है और गुजरात अफगान क्रिकेटर रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) को टीम में जोड़ने के लिए तैयार है.  

क्रिकेट वेबसाइट Cricbuzz के अनुसार, गुजरात ने जेसन रॉय को उन्हीं की तरह ताबड़तोड़ सलामी बल्लेबाज रिप्लेस न करते हुए एक विकेटकीपर को टीम में लाने का प्रयास किया है. गुरबाज, विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा का एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं, जो अभी विवादों में घिरे हुए हैं. 

यह भी पढ़ेंः WTC points table में अब नंबर वन नहीं रहा श्रीलंका, जानें भारत की रैंकिंग

टाइटंस के पास ऑस्ट्रेलियाई मैथ्यू वेड के रूप में एक विकेटकीपर बल्लेबाज पहले से ही उपलब्ध है. कॉन्ट्रेक्टेड ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर 6 अप्रैल तक आईपीएल नहीं खेल सकेंगे. बता दें कि आईपीएल 26 मार्च को शुरू हो रहा है और टूर्नामेंट में पहली बार हिस्सा ले रही गुजरात टाइटंस अपना पहला मैच 28 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलेगी. लखनऊ का भी ये पहला आईपीएल सीजन है.   

Cricbuzz के अनुसार, गुजरात टाइटंस ने 20 वर्षीय अफगान विकेटकीपर बल्लेबाज गुरबाज के कॉन्ट्रैक्ट पेपर BCCI के पास अप्रूवल के लिए भेजे हैं. गुरबाज ने अबतक 9 ODI और 20 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं. उनका बेस प्राइस 50 लाख का था और उनको दो दिन चले मेगा ऑक्शन में किसी ने नहीं खरीदा था. 

बता दें कि गुजरात टाइटंस में राशिद खान और नूर अहमद के रूप में दो अफगान खिलाड़ी पहले से ही मौजूद हैं. इसके अलावा वह आईपीएल 2022 का हिस्सा बनने वाले पांचवें अफगान खिलाड़ी बन जायेंगे. मोहम्मद नबी कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए और फजलहक फारूकी सनराइजर्स हैदराबाद के सदस्य हैं.   

बता दें कि जेसन रॉय को गुजरात टाइटंस ने उनके बेस प्राइस यानी 2 करोड़ की कीमत पर खरीदा था. हालांकि, उन्होंने अब आईपीएल 2022 में हिस्सा लेने से मना कर दिया है. 

यह भी पढ़ेंः इस बल्लेबाज को टीम इंडिया में तुरंत लाओ, पिछली 10 पारी में 5 बार बना चुका है 150 से अधिक रन

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans)

हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जेसन रॉय, लॉकी फर्ग्यूसन, अभिनव सदरंगानी, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, आर साई किशोर, डोमिनिक ड्रेक, जयंत यादव, विजय शंकर, दर्शन नालकांडे, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान, डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, गुरकीरत सिंह, वरुण आरोन, बी साई सुदर्शन.

यह भी पढ़ेंः दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया में अब क्या बड़ा बलदाव हो गया? BCCI ने बताया

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved