Home > ICC World Cup के लिए प्राइज मनी का ऐलान, टूर्नामेंट में बाटें जाएंगे पूरे 1 करोड़ डॉलर
opoyicentral
आज की ताजा खबर

8 months ago .New Delhi, India

ICC World Cup के लिए प्राइज मनी का ऐलान, टूर्नामेंट में बाटें जाएंगे पूरे 1 करोड़ डॉलर

World Cup 2023 के लिए सेमीफाइनल की जंग (फोटो साभार: Twitter @cricketworldcup)

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के प्राइज मनी का ऐलान किया गया है आईसीसी वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को करोड़ों का इनाम मिलेगा फाइनल हारने वाली टीम को भी करोडो़ं का इनाम दिया जाएगा

Written by:Sandip
Published: September 22, 2023 05:31:14 New Delhi, India

ICC World Cup: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इस बार होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की प्राइज मनी का ऐलान किया है. ICC World Cup 2023 भारत में आयोजित किया जा रहा है, वहीं ये 5 अक्टूबर से शुरू होने वाला है. यानी अब कुछ ही दिन में क्रिकेट का महायुद्ध शुरू होने वाला है. वनडे वर्ल्ड कप में इस साल 10 टीमों को शामिल किया गया है. इस महायुद्ध में हर टीम विजेता बनने का सपना देख रही है. वहीं, जो भी टीम फाइनल में पहुंचेगी वह मालामाल हो जाएगी. क्योंकि विजेता और रनर अप टीम दोनों को करोड़ों का इनाम मिलने वाला है. इस टूर्नामेंट में 1 करोड़ डॉलर का इनाम बांटा जाएगा.

ICC World Cup प्राइज मनी

आईसीसी द्वारा किये गए ऐलान के मुताबिक, जो भी टीम वनडे वर्ल्ड कप का विजेता बनेगी उसे 4 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 33 करोड़ रुपये से ज्यादा का इनाम मिलेगा. वहीं, जो टीम फाइनल मुकाबले में हारेगी यानी रनर अप टीम बनेगी उसे 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 16 करोड़ रुपये से ज्यादा का इनाम मिलेगा. वहीं, बाकी टीमों पर भी पैसे की बारिश होने वाली है.

यह भी पढ़ेंः World Cup Records: इन टीमों के नाम है वनडे वर्ल्ड कप में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड, देखें पूरी लिस्ट

वहीं, ग्रुप मैच में जीतने वाली टीम को भी बड़ी प्राइज मनी मिलेगी. ग्रुप मैच के दौरान एक मैच जीतने वाली टीम को 40 हजार डॉलर यानी 33 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. इसके साथ ग्रुप स्टेज से बाहर होने वाली प्रत्येक टीम को भी इनाम दिया जाएगा. जिसके लिए 1 लाख डॉलर यानी 82 लाख रुपये का इनाम रखा गया है. इसके साथ ही वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम को 8 लाख डॉलर यानी 6.6 करोड़ रुपये मिलेंगे.

ODI World Cup Prize Money

Winner Prize4,000,000 Dollar
Runner-up Prize2,000,000 Dollar
Losing Semi-Finalist800,000 Dollar Each Team
Teams eliminated after group stage100,000 Dollar Each Team
Winner of each group stage match40,000 Dollar Each Match

इस वनडे वर्ल्ड कप में 10 टीमें भाग ले रही है. जिसमें अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंडिया, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका की टीम शामिल है. बता दें, इस बार वेस्टइंडीज की टीम वर्ल्ड का हिस्सा नहीं होगी. क्योंकि वेस्टइंडिज वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने से चूक गई है.

यह भी पढ़ेंः World Cup Records: वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में इन टीमों के नाम है सबसे सफल रन चेज का रिकॉर्ड, बड़े-बड़े टीम हो गए फ़ैल

टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा. ये मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा. वहीं, सभी की निगाहें भारत-पाकिस्तान मैच पर भी टिका है जो 14 अक्टूबर को खेला जाएगा.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved