Home > ICC T20I Team of The Year का ऐलान, लिस्ट में टीम इंडिया के 3 पुरुष और 4 महिला खिलाड़ी
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi

ICC T20I Team of The Year का ऐलान, लिस्ट में टीम इंडिया के 3 पुरुष और 4 महिला खिलाड़ी

आईसीसी ने टी20 Team of The Year का ऐलान किया है.

  • आईसीसी ने टी20 टीम ऑफ द ईयर का ऐलान किया है

  • मेंस टीम में तीन भारतीय खिलाड़ियों को लिस्ट किया गया है

  • वूमेंस टीम में चार भारतीय खिलाडियों को एंट्री मिली है


Written by:Sandip
Published: January 23, 2023 11:39:34 New Delhi

ICC T20I Team of The Year: इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल (ICC) ने T2o इंटरनेशनल टीम ऑफ द ईयर (Team of The Year ) का ऐलान कर दिया है. आईसीसी (ICC) ने जो टॉप 11 खिलाड़ियों का ऐलान किया है वह साल 2022 के खेल के आधार पर चुने गए हैं. ऐसे में टीम इंडिया के 3 पुरुष खिलाड़ियों और 4 महिला खिलाड़ियों को जगह मिली है. मेन्स टीम में इंग्लैंड के जोस बटलर (Jos Buttler) को ICC T20 टीम का कप्तान बनाया गया है. वहीं, सोफी डिवाइन (Sophie Devine) बेस्ट टी20 महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बनाई गई हैं.

दरअसल, ICC मेंस टी20 टीम ऑफ द ईयर में भारतीय पुरुष टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को जगह दी गई है. वहीं, उनके साथ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को जगह दी गई है. विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या के लिए साल 2022 काफी अच्छा रहा था.

यह भी पढ़ेंः Sunrisers Hyderabad की को-ओनर Kaviya Maran को साउथ अफ्रीकी फैन ने किया प्रपोज, देखें VIDEO

ICC मेंस T20I Team of the year

जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), मोहम्मद रिजवान, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ग्लेन फिलिप्स, सिकंदर रजा, हार्दिक पांड्या, सैम कुर्रन, वानिंदु हसरंगा, हारिस रऊफ, जोश लिटिल.

वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बात करे तो ICc ने टी20 टीम ऑफ द ईयर के लिए चार खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. इसमें समृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष और रेणुका सिंह को जगह दी गई है. हालांकि, कप्तान न्यूजीलैंड की खिलाड़ी सोफी डिवाइन को बनाया गया है.

यह भी पढ़ेंः Fastest ODI Century: वनडे में सबसे तेज शतक जड़ने वाले टॉप-10 बल्लेबाज, देखें लिस्ट

ICC वूमेंस T20I Team of the year

स्मृति मंधाना (भारत),बेथ मूनी (ऑस्ट्रेलिया), सोफी डिवाइन (सी) (न्यूजीलैंड), ऐश गार्डनर (ऑस्ट्रेलिया), ताहिला मैकग्राथ (ऑस्ट्रेलिया), निदा डार (पाकिस्तान), दीप्ति शर्मा (भारत), ऋचा घोष (भारत), सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड), इनोका राणावीरा (श्रीलंका), रेणुका सिंह (भारत)

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved