Home > Highest Score in IPL History: कौन हैं आईपीएल इतिहास की टॉप 5 सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीमें, देखें लिस्ट
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi

Highest Score in IPL History: कौन हैं आईपीएल इतिहास की टॉप 5 सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीमें, देखें लिस्ट

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल. (फोटो साभार: Twitter @gurudattaispog)

  • इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया में सबसे अच्छे और सबसे कॉम्पिटिटिव क्रिकेट में से एक है.

  • इस साल आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से हो रही है.

  • आइए जानते हैं आईपीएल के टॉप 5 हाईएस्ट स्कोर के बारे में.


Written by:Gautam Kumar
Published: March 11, 2023 03:30:01 New Delhi

Highest Score in IPL History: इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया में सबसे अच्छे और सबसे कॉम्पिटिटिव क्रिकेट में से एक है. टी20 क्रिकेट में 200 से अधिक रन बनाना नियमित नहीं है, लेकिन आईपीएल की टीमें बार-बार इस आंकड़े को पार करने में सफल रहते हैं. आईपीएल (Highest Score in IPL History) में टीमें आसानी से 200 का स्कोर बना लेती हैं. आज यहां हम इंडियन प्रीमियर लीग में टीमों द्वारा अब तक के टॉप 5 हाईएस्ट स्कोर के बारे में बात करेंगे. तो आइए जानते हैं आईपीएल के टॉप 5 हाईएस्ट स्कोर के बारे में.

यह भी पढ़ें: IPL Fastest Century: 8 टॉप बल्लेबाज जिसने IPL में ठोके सबसे तेज शतक

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – 263-5

इस लिस्ट में आरसीबी 263 रन के स्कोर के साथ टॉप पर है. साल 2013 सीजन में पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर आरसीबी ने ये रिकॉर्ड बनाया था. इस मैच में क्रिस गेल ने 175 रन की रिकॉर्ड पारी खेली थी. इस मैच को आरसीबी ने 130 रनों के बड़े अंतर से जीता था.

यह भी पढ़ें: IPL Schedule 2023: कब, कहां कौन सी टीम किससे भिडे़गी, देंखे लिस्ट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 248-3

इस लिस्ट में दूसरा नाम भी आरसीबी का है. आरसीबी ने 2016 सीजन में गुजरात लायंस के खिलाफ 248 रन बनाए थे. इस पारी ने कई रिकॉर्ड तोड़े और दो खिलाड़ियों विराट कोहली और एबीडी ने एक ही पारी में शतक जड़े. आरसीबी ने यह मैच 144 रनों से जीता था.

यह भी पढ़ें: IPL Auction सबसे महंगे बिकने वाले टॉप 10 खिलाड़ियों में केवल 3 भारतीय

चेन्नई सुपर किंग्स – 246-5

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स आती है. 2010 सीज़न में, चेन्नई सुपर किंग्स ने चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 246 रन बनाए थे. इस मैच में ओपनर मुरली विजय ने महज 56 गेंदों में 127 रन बनाए थे. इस मैच को चेन्नई सुपर किंग्स ने 23 रन से जीत लिया था.

यह भी पढ़ें: कौन हैं युजवेंद्र चहल? वाइफ, स्टैट्स, आईपीएल करियर सब जानें

कोलकाता नाइट राइडर्स – 245/6

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स आती है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2018 के सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 245 रन बनाए थे. इस मैच में सुनील नारायण ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों में 75 रन बनाए. कोलकाता नाइट राइडर्स ने यह मैच 31 रन से जीता था.

यह भी पढ़ें: कौन हैं ऋषभ पंत? उनकी उम्र, बर्थ प्लेस, IPL और इंटरनेशनल आंकड़े जानें

चेन्नई सुपर किंग्स – 240/5

इस लिस्ट में सबसे आखिरी नाम चेन्नई सुपर किंग्स का आता है. 2008 में, आईपीएल के दूसरे मैच में, चेन्नई सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 240 रन बनाए थे. इस मैच में माइकल हसी ने 54 गेंदों में 116 रनों की पारी खेली. सीएसके ने यह मैच 33 रन से अपने नाम किया था.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved