Home > GT vs MI Pitch Report: नरेंद्र मोदी स्टेडियम पिच रिपोर्ट, फाइनल के टिकट के लिए आमने-सामने रोहित और हार्दिक
opoyicentral

12 months ago .New Delhi

GT vs MI Pitch Report: नरेंद्र मोदी स्टेडियम पिच रिपोर्ट, फाइनल के टिकट के लिए आमने-सामने रोहित और हार्दिक

नरेंद्र मोदी स्टेडियम. (फोटो साभार: Twitter/@BCCI)

आईपीएल का दूसरा क्वालीफ़ायर गुजरात और मुंबई के बीच खेला जाएगा. यह मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा. आइए जानते हैं कैसी रहने वाली है नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच.

Written by:Gautam Kumar
Published: May 25, 2023 06:30:00 New Delhi

GT vs MI Pitch Report: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) अब अपने अंतिम मुकाम पर पहुंच चूका है. आईपीएल 2023 का दूसरा क्वालीफायर गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच 26 मई को शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा. इस मैच को जीतने वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स के साथ फाइनल खेलेगी. गुजरात टाइटंस को पहले क्वालीफायर में चेन्नई के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस एलिमिनेटर मैच में लखनऊ की टीम को हराकर आ रही है. ऐसे में रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. आइए जानते हैं कैसी रहने वाली है नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच.

यह भी पढ़ें:  IPL Records: इस खिलाड़ी के नाम है IPL इतिहास में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने का रिकॉर्ड, देखें लिस्ट

गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस पिच रिपोर्ट (GT vs MI Pitch Report)

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच तेज गेंदबाजों के अनुकूल है. इस पिच पर बल्लेबाज  भी तेजी से रन बनाते हैं. इस पिच में स्पिनर्स को भी काफी टर्न मिलने की उम्मीद है. अब तक खेले गए मैचों में यहां हाई स्कोर देखने को मिला है. एक बार फिर हाई स्कोर वाला मैच देखने को मिल सकता है. टॉस जीतने वाली टीम इस विकेट पर पहले गेंदबाजी करना चाहेगी.

यह भी पढ़ें: IPL 2023:आईपीएल में नेट बॉलर्स को कितनी मिलती है फीस? जानकर रह जाएंगे आप हैरान

आईपीएल 2023 के लिए दोनों टीमों की स्क्वाड

गुजरात टाइटंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), राशिद खान, राहुल तेवतिया, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, शिवम मावी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, डेविड मिलर, आर साई किशोर, अभिनव सदरंगानी, अल्जारी जोसेफ, मैथ्यू वेड, केन विलियमसन, रिद्धिमान साहा, जयंत यादव, विजय शंकर, केएस भरत, ओडियन स्मिथ, मोहित शर्मा, नूर अहमद, उर्विल पटेल प्रदीप सांगवान, दर्शन नालकंडे, साईं सुदर्शन.

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), टिम डेविड, रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, देवल्ड ब्रेविस, जोफ्रा आर्चर, अर्जुन तेंदुलकर, अरशद खान, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल, कैमरून ग्रीन , पीयूष चावला, डुआन जानसेन, विष्णु विनोद, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, राघव गोयल.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved