Home > पहले कोहली-शास्त्री, अब रोहित खत्म करने पर तुले हैं इस खिलाड़ी का करियर
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

पहले कोहली-शास्त्री, अब रोहित खत्म करने पर तुले हैं इस खिलाड़ी का करियर

चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने युजवेंद्र चहल के साथ मिलकर एक समय सीमित ओवर क्रिकेट से रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को बाहर कर दिया था, लेकिन अब दोनों को ही टीम में जगह पाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है, खासकर कुलदीप यादव को.

Written by:Akashdeep
Published: March 16, 2022 11:17:39 New Delhi, Delhi, India

भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाना एक बहुत ही मुश्किल काम है. लेकिन इससे भी मुश्किल काम है टीम में अपनी जगह बनाए रखना. कुछ अपने खराब प्रदर्शन तो कुछ कप्तान और मैनेजमेंट की नाराजगी के कारण अपनी जगह टीम से गंवा बैठते हैं. कुछ खिलाड़ियों को कप्तान और मैनेजमेंट का साथ मिलता है और वह धीरे-धीरे अपने प्रदर्शन में सुधार कर ले जाते हैं. लेकिन हर खिलाड़ी इतनी भाग्यशाली नहीं होता. 

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में हार्दिक पांड्या की जगह हथियाने आया था ये क्रिकेटर, अब खुद का करियर खतरे में

ऐसा ही एक बदकिस्मत खिलाड़ी टीम में दोबारा जगह पाने की जंग लड़ रहा है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि ‘कुल्चा’ नाम से मशहूर भारतीय रिस्ट स्पिन जोड़ी के कुलदीप यादव हैं. चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने युजवेंद्र चहल के साथ मिलकर एक समय सीमित ओवर क्रिकेट से रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को बाहर कर दिया था, लेकिन अब दोनों को ही टीम में जगह पाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है, खासकर कुलदीप यादव को. 

कुलदीप यादव श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा थे. लेकिन उन्हें पहले टेस्ट में मौका नहीं मिला और दूसरे टेस्ट से पहले उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. बाद में उपकप्तान जसप्रीत बुमराह ने बताया था कि ये निर्णय उनकी मानसिक हालत को देख कर लिया गया था. कुलदीप लंबे समय से बायो बबल में रहने से परेशान थे. 

यह भी पढ़ें: महिला वर्ल्ड कप में India की दूसरी हार, जानें SF में पहुंचना कितना मुश्किल हुआ

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी के अंत के सालों में कुलदीप यादव टीम का एक अभिन्न हिस्सा थे. यहां तक कि उन्हें विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में भी मौका दिया था और कोच रवि शास्त्री ने उन्हें विदेश में अश्विन से बेहतर ऑप्शन बताया था. लेकिन धीमें-धीमें कुलदीप कप्तान और कोच की नजरों में अपनी जगह खोते गए. उनका प्रदर्शन भी गिरता गया. यहां तक कि कुलदीप को उनकी आईपीएल फ्रेंचाइज तक ने बाहर बैठा दिया. कोहली के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में भी कुलदीप को ख़ास मौके नहीं मिले हैं. 

कुलदीप यादव को भारतीय टीम में वापसी के लिए आईपीएल 2022 में अच्छा प्रदर्शन करना होगा और ऐसा करके वह इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी सेलेक्टर्स का ध्यान आकर्षित कर सकते हैं. उनको आईपीएल 2022 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने दो करोड़ में खरीदा है. दिल्ली के पास अक्षर पटेल और कुलदीप यादव के रूप में दो अच्छे स्पिनर हैं. 

यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह ने ICC Test rankings में मचाई उथल-पुथल, विराट कोहली को हुआ भारी नुकसान

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved