Home > FIFA World Cup 2022 Live Streaming: फीफा वर्ल्ड कप 2022 किस चैनल पर आएगा? जानें ऑनलाइन कहां देख सकेंगे
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .Doha, Qatar

FIFA World Cup 2022 Live Streaming: फीफा वर्ल्ड कप 2022 किस चैनल पर आएगा? जानें ऑनलाइन कहां देख सकेंगे

  • फीफा वर्ल्ड कप 2022 कतर में 20 नवंबर से 18 दिसंबर तक खेला जाएगा. 
  • फीफा वर्ल्ड कप का सीधा प्रसारण भारत में Sports18 और Sports18 HD टीवी चैनलों पर किया जाएगा. 
  • ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग Jio Cinema ऐप और वेबसाइट पर मुफ्त में उपलब्ध होगी.

Written by:Akashdeep
Published: November 21, 2022 01:54:11 Doha, Qatar

FIFA World Cup 2022 Live Streaming; फुटबॉल का सबसे बड़ा आयोजन फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup 2022) 20 नवंबर को कतर में शुरू हुआ और 18 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा. भारतीय फैंस भी फुटबॉल वर्ल्ड कप फ्री में टीवी पर और ऑनलाइन अपने फोन या अन्य डिवाइस पर देख सकते हैं. आइए जानें आप भारत में फीफा वर्ल्ड कप की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं. 

भारत में टीवी पर फीफा वर्ल्ड कप 2022 का लाइव प्रसारण कहां देखें? (Where to watch FIFA World Cup 2022 live broadcast on TV in India)

फीफा वर्ल्ड कप 2022 के सभी मैचों का सीधा प्रसारण भारत में Sports18 और Sports18 HD टीवी चैनलों पर किया जाएगा. उपयोगकर्ताओं को अपने संबंधित डीटीएच सर्विस प्रोवाइडर्स के साथ चैनलों की सदस्यता लेने की जरूरत होगी. 

यह भी पढ़ें: FIFA World Cup 2022 Tickets Price: फीफा वर्ल्ड कप के टिकट प्राइस कितना है? जानें यहां सबकुछ

भारत में फीफा वर्ल्ड कप 2022 की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें? (Where to watch FIFA World Cup 2022 live streaming in India)

फीफा वर्ल्ड कप 2022 की लाइव स्ट्रीमिंग Jio Cinema ऐप और वेबसाइट पर मुफ्त में उपलब्ध होगी. Jio Cinema पांच भाषाओं – अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, मलयालम और बंगाली में मैचों, हाइलाइट्स और फीफा वर्ल्ड कप 2022 के अन्य कंटेंट का लाइव प्रसारण करेगा.

यह भी पढ़ें: FIFA World Cup 2022 Schedule: फुटबॉल लवर्स के आए सुख भरे दिन, देखें भारतीय समयानुसार पूरा शेड्यूल

क्या आपको फीफा वर्ल्ड कप 2022 की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए Jio सिम की आवश्यकता है?

नहीं, भारत में फीफा वर्ल्ड कप 2022 की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए आपको जियो सिम की जरूरत नहीं होगी. Jio ने वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को सभी के लिए मुफ्त कर दिया है, जिससे एयरटेल, वोडाफोन और बीएसएनएल जैसे अन्य भारतीय टेलीकॉम प्रोवाइडर्स के यूजर्स अपने डिवाइस पर Jio Cinema ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और फीफा वर्ल्ड कप 2022 कतर को मुफ्त में देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: FIFA World Cup 2022: क्रिकेट से 26 गुना ज्यादा है फुटबॉल वर्ल्ड कप विजेता की प्राइज मनी, बंटेंगे कई हजार करोड़

कतर के आठ स्टेडियम इस टूर्नामेंट के 64 मैचों की मेजबानी करेंगे. फीफा वर्ल्ड कप 2022 में पांच संघों की कुल 32 टीमें फुटबॉल के सबसे बड़े पुरस्कार के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही हैं. 29 दिनों के दौरान 64 मैच खेले जाएंगे. 

यह भी पढ़ें: FIFA WC 2022: क्रिस्टियानो रोनाल्डो को है कार और घड़ी का शौक, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

टीमें- मेजबान कतर, इक्वाडोर, सेनेगल, नीदरलैंड, इंग्लैंड, ईरान, यूएसए, वेल्स, अर्जेंटीना, सऊदी अरब, मैक्सिको, पोलैंड, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क, ट्यूनीशिया, स्पेन, कोस्टा रिका, जर्मनी, जापान, बेल्जियम, कनाडा हैं। , मोरक्को और क्रोएशिया, ब्राजील, सर्बिया, स्विट्जरलैंड, कैमरून, पुर्तगाल, घाना, उरुग्वे और दक्षिण कोरिया. फ्रांस मौजूदा चैंपियन हैं. उसने 2018 में रूस में हुआ वर्ल्ड कप जीता था. 

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved