Home > दिल्ली के विस्फोटक बल्लेबाज पर LSG के खिलाफ लगा जुर्माना, जानें वजह
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Mumbai, Maharashtra, India

दिल्ली के विस्फोटक बल्लेबाज पर LSG के खिलाफ लगा जुर्माना, जानें वजह

दिल्ली कैपिटल्स की हार के साथ टीम के एक विस्फोटक बल्लेबाज को जुर्माने का सामना भी करना पड़ा है.

Written by:Kaushik
Published: May 02, 2022 03:37:06 Mumbai, Maharashtra, India

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का 45वां मैच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में लखनऊ ने दिल्ली को 6 रनों से हराया. लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 195 रन बनाए थे. जवाब में दिल्ली सिर्फ 189 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई. मुकाबले में हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. दिल्ली कैपिटल्स की हार के साथ टीम के एक विस्फोटक बल्लेबाज को जुर्माने का सामना भी करना पड़ा है.इस खिलाड़ी को आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट (IPL Code Of Conduct) का दोषी पाया गया है.

यह भी पढ़ें: कप्तानी संभालते ही MS Dhoni ने किया ये कारनामा, इस लिस्ट में बनाई जगह

दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) पर आचार संहिता का उल्लंघन करने के कारण 25 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है. लखनऊ के खिलाफ पृथ्वी शॉ को IPL आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत स्तर 1 अपराध का दोषी पाया गया है. पृथ्वी शॉ लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ महज पांच रन बनाकर दुष्मंता चमीरा का शिकार बने.

यह भी पढ़ें: CSK vs SRH: कप्तान धोनी के राज में CSK को मिली तीसरी जीत, SRH 13 रन से हारी

आचार संहिता के लिए लेवल-1 के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के दोषी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पृथ्वी शॉ लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ कुछ कमाल नहीं दिखा पाए और लगातार दूसरी पारी में फेल रहे. उन्होंने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में सात गेंदों में सिर्फ पांच रन बनाए.

यह भी पढ़ें: IPL: इन बल्लेबाजों ने एक ही टीम के विरुद्ध ठोके 1000 से ऊपर रन, देखें लिस्ट

आईपीएल (IPL) के 45वें मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 195 रन बनाए.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपरजायंट्स की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 13 बॉल पर 23 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 3 चौके और एक छक्का जड़ा. कप्तान राहुल ने तो कमाल ही कर डाला. उन्होंने 51 बॉल पर 77 रनों की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान राहुल ने 4 चौके और 5 छक्के जड़े. वहीं, दीपक हुड्डा की पारी भी शानदार रही. उन्होंने सिर्फ 34 बॉल पर 52 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान दीपक ने 6 चौके और एक छक्का जड़ा. इस तरह लखनऊ 20 ओवर में 195 रन बनाने में कामयाब रही.

यह भी पढ़ें: SRH vs CSK: चेन्नई के खिलाफ Umran Malik ने फेंकी सीजन की सबसे तेज गेंद

196 रनों का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 189 रन ही बना सकी. दिल्ली की बल्लेबाजी ज्यादा खास नहीं रही पर कुछ बल्लेबाजों ने टीम को जिताने की भरपूर कोशिश की. विकेटकीपर बल्लेबाज और टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने 30 बॉल पर 44 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 7 चौके और एक छक्का जड़ा.

यह भी पढ़ें: LSG vs DC: लखनऊ को मिली सातवीं जीत, दिल्ली को 6 रनों से किया चित

वहीं, अक्षर पटेल की पारी भी लाजवाब रही. वह आखरी तक नाबाद रहे. उन्होंने 24 बॉल पर 42 रन ठोके. अपनी पारी के दौरान अक्षर ने एक चौका और 3 छक्के जड़े. मिशेल मार्स ने भी अच्छा योगदान दिया. उन्होंने 20 बॉल पर 37 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान मार्श ने 3 चौके और 3 छक्के जड़े. इस तरह दिल्ली 20 ओवर में 189 रन बनाने में कामयाब रही लेकिन लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई.

यह भी पढ़ें: रविचंद्रन अश्विन ने खोला राज, बताया आखिर किस वजह से मुंबई से हारी राजस्थान

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved