Home > DC vs PBKS Dream11 prediction 2022: मिचेल मार्श को बनाएं कप्तान, यहां देखें ड्रीम 11 आज की टीम
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

DC vs PBKS Dream11 prediction 2022: मिचेल मार्श को बनाएं कप्तान, यहां देखें ड्रीम 11 आज की टीम

  • आईपीएल 2022 के 64वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना पंजाब किंग्स से होगा.
  • ये मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में 16 मई को शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाएगा.
  • दोनों टीमों के 12 मैच में 12 पॉइंट हैं, प्लेऑफ में बरकरार.

Written by:Stuti
Published: May 16, 2022 03:04:24 New Delhi, Delhi, India

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का 15वां सीजन अपने अंतिम दौर में पहुंच चुका है. सभी टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अपना अंतिम प्रयास कर रही हैं. अभी तक सिर्फ गुजरात टाइटंस ही 20 अंकों के साथ प्लेऑफ में जगह बना पाई है. 16 मई सोमवार को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला है. दोनों 12 पॉइंट पर बने हुए हैं और प्लेऑफ में पहुंचने के लिए ये जीत जरूरी है. आइए देखें इस मुकाबले के लिए आप की ड्रीम 11 टीम क्या हो सकती है.

कप्तान: मिचेल मार्श (दिल्ली कैपिटल्स)

ऑस्ट्रेलिया का ये ऑलराउंडर फॉर्म में लौट आया है और पिछले मैच में शानदार 89 रन की पारी खेली है. मार्श ने पिछले मैच में दो विकेट भी चटकाए थे. पिछले मैच में उन्होंने 172 ड्रीम 11 पॉइंट बटोरे थे. ऐसे में उनको गेंदबाजी मिलना तय है और वह नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आएंगे. ऐसे में मार्श कप्तान बनाने के लिए पहली पसंद बन जाते हैं.

यह भी पढ़ें: IPL में हो रही थी मैच फिक्सिंग! PAK से जुड़े नेटवर्क का भंडाफोड़

उपकप्तान- लियाम लिविंगस्टोन (पंजाब किंग्स)

लियाम लिविंगस्टोन शानदार हरफनमौला खिलाड़ी हैं. वह इस आईपीएल में बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं. विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ वह कुछ ओवर गेंदबाजी भी करते हैं. अगर लिविंगस्टोन जल्दी पिच पर आ गए तो वो आप अच्छे पॉइंट दिला सकते हैं. लिविंगस्टोन के पिछले मैच में 99 रन थे और वह एक बार फिर ऐसा ही परफॉरमेंस दोहरा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: VIDEO: विराट कोहली ने ‘भगवान’ से की लंबी बातचीत, पूछा- मेरा लक कहां है

DC vs PBKS Dream11 team: ऋषभ पंत, जॉनी बेयरस्टो, ऋषभ पंत, डेविड वॉर्नर, शिखर धवन, रोवमैन पॉवेल, भानुका राजपक्षा, लियाम लिविंगस्टोन, शॉन मार्श, कगिसो रबाडा, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया.

ये मुकाबला 16 मई को मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकैडमी में शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें: IPL 2022 Playoffs Tickets: जानें कैसे होगी बुकिंग और टिकट की कीमत

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved