Home > CWG 2022: शरत-श्रीजा की जोड़ी ने भारत को दिलाया 18वां गोल्ड, कुल पदक हुए 53
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Birmingham, UK

CWG 2022: शरत-श्रीजा की जोड़ी ने भारत को दिलाया 18वां गोल्ड, कुल पदक हुए 53

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में मिक्सड डबल्स टेबल टेनिस में शरत कमल और श्रीजा की जोड़ी ने भारत को गोल्ड मेडल दिलाया.

Written by:Vishal
Published: August 07, 2022 07:39:42 Birmingham, UK

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में टेबल टेनिस (Table Tennis) में भारतीय खिलाड़ी गजब का खेल दिखा रहे हैं. भारत को टेबल टेनिस में एक और गोल्ड प्राप्त हुआ है. मिक्सड डबल्स में भारत के अचंता शरत कमल (Achanta Sharath Kamal) और श्रीजा अकुला (Sreeja Akula) की जोड़ी ने देश को गोल्ड मेडल दिलाया. इन दोनों की जोड़ी ने मलेशिया की जेवेन चूंग और केरेन की जोड़ी को 11-4, 9-11, 11-5, 11-6 से हराया और 4-1 से मैच अपने नाम किया.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने भारत को 9 रनों से दी मात, इंडिया के हाथ लगा सिल्वर

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में सभी भारतीय खिलाड़ी खूब मेहनत कर रहे हैं. कई खिलाड़ियों को सफलता मिली व कई खिलाड़ी असफल भी हुए. भारत ने अब तक कॉमनवेल्थ में 50 पदक जीत लिए हैं. ये सभी भारतीय के लिए गर्व की बात है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत द्वारा जीते गए 53 पदक में 18 स्वर्ण, 14 रजत और 21 कांस्य पदक शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: किदांबी श्रीकांत ने बैडमिंटन पुरुष एकल में जीता ब्रॉन्ज, कुल पदक हुए 51

अगर स्वर्ण पदक की बात करें तो भारत के लिए मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम, टेबल टेनिस पुरुष टीम, सुधीर (पावर लिफ्टिंग), बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, दीपक पूनिया, रवि दहिया, विनेश फोगाट, नवीन, भाविना (पैरा टेबल टेनिस), नीतू घणघस, अमित पंघाल, एल्डहाॅस पाॅल, निकहत जरीन, अचंता शरत कमल-श्रीजा अकुला ने जीता.

अगर रजत पदक की बात करें तो संकेत सरगर, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर, भारतीय बैडमिंटन टीम, तूलिका मान, मुरली श्रीशंकर, अंशु मलिक, प्रियंका, अविनाश साबले, पुरुष लॉन बॉल टीम, अब्दुल्ला अबूबैकर, शरत और साथियान, भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जीता.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: स्क्वैश में भारत ने जीता ब्रॉन्ज, सौरव-दीपिका की जोड़ी ने दिलाया 50वां पदक

वहीं कांस्य पदक की बात करें तो गुरुराजा पुजारी, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर, लवप्रीत सिंह, सौरव घोषाल, गुरदीप सिंह, तेजस्विन शंकर, दिव्या काकरन, मोहित ग्रेवाल, जैस्मिन, पूजा गहलोत, पूजा सिहाग, मोहम्मद हुसामुद्दीन, दीपक नेहरा, रोहित टोकस, महिला हॉकी टीम, संदीप कुमार, अन्नू रानी, सौरव घोषाल-दीपिका पल्लीकल, किदांबी श्रीकांत ने जीता.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved