कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत (Kidambi Srikanth) ने देश के लिए कांस्य पदक जीता. श्रीकांत ने ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में सिंगापुर के जिया हेंग तेह को लगातार गेमों में 21-15, 21-18 से मात दी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि श्रीकांत को सेमीफाइनल मुकाबले में मलेशिया के एंगत्जे योंग से हार का सामना करना पड़ा था जिसके चलते वह गोल्ड की रेस से बाहर हो गए थे.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: स्क्वैश में भारत ने जीता ब्रॉन्ज, सौरव-दीपिका की जोड़ी ने दिलाया 50वां पदक

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में सभी भारतीय खिलाड़ी खूब मेहनत कर रहे हैं. कई खिलाड़ियों को सफलता मिली व कई खिलाड़ी असफल भी हुए. भारत ने अब तक कॉमनवेल्थ में 50 पदक जीत लिए हैं. ये सभी भारतीय के लिए गर्व की बात है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत द्वारा जीते गए 51 पदक में 17 स्वर्ण, 13 रजत और 21 कांस्य पदक शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: शरत-साथियान की जोड़ी टेबल टेनिस के फाइनल में हारी, मिला सिल्वर

अगर स्वर्ण पदक की बात करें तो भारत के लिए मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम, टेबल टेनिस पुरुष टीम, सुधीर (पावर लिफ्टिंग), बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, दीपक पूनिया, रवि दहिया, विनेश फोगाट, नवीन, भाविना (पैरा टेबल टेनिस), नीतू घणघस, अमित पंघाल, एल्डहाॅस पाॅल, निकहत जरीन ने जीता.

अगर रजत पदक की बात करें तो संकेत सरगर, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर, भारतीय बैडमिंटन टीम, तूलिका मान, मुरली श्रीशंकर, अंशु मलिक, प्रियंका, अविनाश साबले, पुरुष लॉन बॉल टीम, अब्दुल्ला अबूबैकर, शरत और साथियान ने जीता.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: बॉक्सर निकहत जरीन ने भारत को दिलाया 17वां गोल्ड, कुल पदक हुए 48

वहीं कांस्य पदक की बात करें तो गुरुराजा पुजारी, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर, लवप्रीत सिंह, सौरव घोषाल, गुरदीप सिंह, तेजस्विन शंकर, दिव्या काकरन, मोहित ग्रेवाल, जैस्मिन, पूजा गहलोत, पूजा सिहाग, मोहम्मद हुसामुद्दीन, दीपक नेहरा, रोहित टोकस, महिला हॉकी टीम, संदीप कुमार, अन्नू रानी, सौरव घोषाल-दीपिका पल्लीकल, किदांबी श्रीकांत ने जीता.