Home > ‘आज से ब्रिस्बेन का नाम पंत नगर’, ऋषभ पंत की पारी देख बोले वीरेंद्र सहवाग
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

‘आज से ब्रिस्बेन का नाम पंत नगर’, ऋषभ पंत की पारी देख बोले वीरेंद्र सहवाग

ऋषभ पंत की नाबाद 89 रन की पारी के दम पर भारत ने चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के आखिरी दिन 328 रन का लक्ष्य हासिल करके ब्रिसबेन के गाबा में पिछले 32 साल से चली आ रही आस्ट्रेलियाई बादशाहत खत्म करने के साथ ही श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की है.

Written by:Akashdeep
Published: January 20, 2021 06:14:03 New Delhi, Delhi, India

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने ब्रिसबेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई ऋषभ पंत की पारी की तारीफ करते हुए ट्विटर पर एक मीम शेयर किया है. इस मीम के जरिए सहवाग ने ब्रिसबेन का नाम बदलकर पंत नगर करने की मांग की है. बता दें कि पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे व निर्णायक टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद 89 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी. 

वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया, “इस सीरीज में मिली जीत इस तरह की जीत है जो कोई व्यक्ति कई पीढ़ियों में नहीं देख पाता है. कुछ भी मायने नहीं रखता. इस जीत की खुशी सालों तक मनाई जानी चाहिए. 19 जनवरी फतेह. जय भारत.” साथ ही वीरू ने योगी आदित्यनाथ की फोटो वाला मीम शेयर किया है, जिसमें लिखा है- ‘आज से ब्रिसबेन का नाम पंत नगर.’

बता दें कि पंत की 138 गेंद की इस नाबाद पारी के दम पर भारत ने चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के आखिरी दिन 328 रन का लक्ष्य हासिल करके ब्रिसबेन के गाबा में पिछले 32 साल से चली आ रही आस्ट्रेलियाई बादशाहत खत्म करने के साथ ही श्रृंखला को 2-1 से अपने नाम किया.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved