Home > Toilet Flush में क्यों होता है एक बड़ा और एक छोटा बटन? ये है कारण
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Toilet Flush में क्यों होता है एक बड़ा और एक छोटा बटन? ये है कारण

  • फ्लश बटन का उपयोग लोगों के लिए सुविधाजनक है
  • इसका इस्तेमाल करने से वॉशरूम में गंदगी नहीं होती है
  • आज के समय में वॉशरूम के लिए बहुत सी मॉडर्न एसेसरीज उपलब्ध हैं

Written by:Ashis
Published: August 09, 2022 09:14:25 New Delhi, Delhi, India

आज के मॉडर्न जमाने में लगभग-लगभग हर चीज ही
मॉडर्न होती जा रही है. ऐसे में आज वॉशरूम (Washroom)
में भी बहुत सी शानदार एसेसरीज (Washroom Accessories) आ रही हैं. आज
घरों से लेकर शॉपिंग मॉल के वाशरूम तक ज्यादातर जगहों पर नए जमाने के मॉडर्न
फिटिंग्स का इस्तेमाल किया जा रहा है. ऐसे में आपने कई बार वहां पर लगे हुए मॉडर्न
फ्लश (Flush) को जरूर इस्तेमाल किया होगा. गौर करें, तो अक्सर फ्लश में एक बड़ा और एक छोटा
बटन मौजूद होता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि फ्लश में दो बटनों की आखिर
जरूरत क्या है, नही न. तो चलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर फ्लश में दो बटन
क्यूं मौजूद होते हैं.

यह भी पढ़ें: Google तो रोज यूज करते होंगे, लेकिन नहीं पता होगा फुल फॉर्म, जानें ऐसे ही पूरे नाम

पानी की होती है बचत

आज के समय में यूज़ किए जाने वाले मॉडर्न
टॉयलेट्स (Modern Toilets)
में दो तरह के बटन मौजूद होते है एक छोटा और एक बड़ा बटन और दोनों ही बटन एक
एग्जिट वॉल्व से कनेक्ट होते हैं. बड़े बटन को प्रेस करने से करीब 6 लीटर पानी का
निकलता है, जबकि वहीं छोटा बटन इस्तेमाल करने पर 3 से 4 लीटर पानी निकलता है. तो
इस तरह से आप अपनी जरूरत के हिसाब से बटन का इस्तेमाल करके एक्स्ट्रा खर्च होने
वाले पानी की बचत कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Flight में Pilot और को-पायलट को सर्व किया जाता है अलग-अलग खाना, ये है वजह

लंबी अवधि में लगता है बचत का अंदाजा

फ्लश में इस्तेमाल होने वाले इन बटनों की मदद
से भले ही हम एक बार में 2 से 2.5 लीटर की बचत करते लेते हों, लेकिन जब हम एक से
ज्यादा फ्लश के इस्तेमाल होने से व एक लंबी अवधि में बचने वाले जल को देखेंगे, तो
हमें एक बड़ी मात्रा में पानी की बचत देखने को मिल सकती है. जी न्यूज की एक
रिपोर्ट की मानें, तो ड्यूल फ्लश (Dual
Flush) कॉन्सेप्ट अमेरिकी इंडस्ट्रीयल डिजाइनर Victor Papanek के दिमाग से आया
है. आपको बता दें कि साल 1976 में विक्टर पेपनेक ने अपनी किताब ‘Design For The Real World’ में
इसका जिक्र भी किया था. यह ऑप्शन्स सामान्य एसेसरीज से थोड़ा महंगे जरूर हो सकते
हैं, लेकिन इससे पानी की अच्छी बचत हो सकती है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved