Home > JCB का टायर फटने से 2 लोगों की मौत, रूह कंपा देने वाला मंजर CCTV में कैद
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Raipur, Chhattisgarh, India

JCB का टायर फटने से 2 लोगों की मौत, रूह कंपा देने वाला मंजर CCTV में कैद

  • एक फैक्ट्री में हवा भरने के दौरान JCB का टायर ब्लास्ट हो गया.
  • इस हादसे में वहां मौजूद दो कर्मचारियों की मौत हो गई.
  • ये मामला छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले का बताया जा रहा है. 

Written by:Akashdeep
Published: May 05, 2022 03:46:25 Raipur, Chhattisgarh, India

छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले से एक रूह कंपा देने वाला वीडियो सामने आया है. हुआ ये कि एक वाहन वर्कशॉप में जेसीबी के टायर में एक कर्मचारी हवा भर रहा था, तभी टायर ब्लास्ट कर गया और उसके चलते दो लोगों की मौत हो गई. 

रायपुर के सिलतारा औद्योगिक क्षेत्र में 3 मई को हुई यह घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. 

यह भी पढ़ें: बर्लिन में बच्ची ने बनाया पीएम मोदी का स्कैच, वीडियो हुआ वायरल

वीडियो फुटेज में एक कर्मचारी को बड़े टायर में हवा भरते देखा जा सकता है. फिर एक और आदमी आता है और हवा की मात्रा चेक करने के लिए टायर को दबाता है, तभी ब्लास्ट होता है और दोनों शख्स इस घटना में अपनी जान गंवा बैठते हैं. CCTV में घटनास्थल पर चार-पांच लोग नजर आते हैं, लेकिन टायर ब्लास्ट होने के समय वह सुरक्षित दूरी पर चले गए थे. 

वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि हवा भरने वाला कर्मचारी और हवा की मात्रा चेक करने आया शख्स विस्फोट से हवा में उड़ गए. इस हादसे में एक की मौत वहीं मौके पर और दूसरे की अस्पताल में इलाज के दौरान गई. 

यह भी पढ़ें: ‘आचार्या’ में सोनू सूद की एंट्री पर फैंस ने की नोटों की बारिश, आप भी देखें

NDTV की खबर के अनुसार, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट में मध्य प्रदेश के रीवा जिले के रहने वाले दोनों मजदूरों की मौत हो गई है और जांच शुरू कर दी गई है. मृतकों के नाम राजपाल सिंह (32 साल) और प्रांजन नामदेव (32 साल) हैं. 

ये घटना रायपुर के सिलतरा क्षेत्र में घनकुन स्टील्स प्राइवेट लिमिटेड के गैराज की है. 

यह भी पढ़ें: VIDEO: साल में सिर्फ 2 दिन के लिए झरना बन जाता है ये अनोखा पेड़, जानें वजह

यह भी पढ़ें: पटना में सुनार की दुकान पर मिल रहा है सोने का मास्क, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved