Home > दुनिया के सबसे कम उम्र का अरबपति बच्चा, लग्जरी कारें और बंगले का है मालिक
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

दुनिया के सबसे कम उम्र का अरबपति बच्चा, लग्जरी कारें और बंगले का है मालिक

  • मोहम्मद अवल मुस्तफ़ा के पिता नाइजीरियन सेलिब्रिटी हैं.
  • मुस्तफ़ा जूनियर के नाम से फेमस इस बच्चे के पास 6 साल की उम्र में बंगला मिल गया था.
  • इनके पास कई अलग-अलग तरह की लग्जरियस कारें भी हैं.

Written by:Sneha
Published: March 08, 2022 04:30:03 New Delhi, Delhi, India

दुनिया में कई तरह की अजब-गजब चीजों के बारे में सुना होगा लेकिन कुछ ऐसी चीजें हैं जिनके बारे में शायद ही आपने सोचा हो. इंसान को घर और कार बनाने में लंबा समय लग जाता है लेकिन किसी-किसी की किस्मत ऐसी होती है कि उन्हें पैदा होते ही अरबों की संपत्ति मिल जाती है. कुछ ऐसी ही किस्मत है मोहम्मद अवल मुस्तफ़ा (Muhammed Awal Mustapha) जो दुनिया का सबसे कम उम्र का अरबपति बच्चा (World’s youngest billionaire kid) के नाम से प्रसिद्ध है.

यह भी पढ़ें: Nita Ambani एक बार पहने कपड़े दोबारा नहीं पहनतीं, कारण कर देगा हैरान

कौन है मोहम्मद अवल मुस्तफ़ा?

अंग्रेजी वेबसाइट The Sun के मुताबिक, नाइजीरिया के रईस सेलेब्रिटी इस्माइलिया मुस्तफा का एकलौता बेटा अलव मुस्तफा है. उनकी एक बेटी भी है लेकिन वो काफी छोटी है. एकलौता बेटा होने के नाते अवल को सभी सुख सुविधाएं इसी उम्र में मिल गई हैं.

जब अलव 6 साल के थे तब उनके बर्थडे पर उनके डैड ने एक शानदार बंगला गिफ्ट किया था. इसके अलावा अलव के पास प्राइवेट जेट, कई अलग-अलग लग्जरी कारें और महंगा मोबाइल फोन है.

इंस्टाग्राम पर अवल की @momphajnr नाम की इंस्टाग्राम आईडी है. इसपर उनके लगभग 30 हजार फॉलोवर्स हैं. वैसे इंस्टाग्राम पर उनकी आईडी को सस्पेंड किया गया है, वजह किसी को नहीं पता है. अलव अपनी लग्जरी कारों में घूमते हैं और उनके लिए एक पर्सनल ड्राइवर भी है, साथ ही उनके जैट को  चलाने के लिए पायलट भी रखा गया है.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: इस दिशा में तिजोरी रखने से घर में बरसेगा धन, कभी नहीं होगी पैसों की कमी

बता दें, हमने ये जानकारी अंग्रेजी वेबसाइट द सन से ली है. सोशल मीडिया पर पाई गई तस्वीरों को यहां साझा किया. अलव मुस्तफा की लाइफस्टाइल उनके माता-पिता ने दी है और वे इसी के लिए पूरी दुनिया में छाए हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved