Home > कौन है वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की? झेल रहा है पुतिन का गुस्सा
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

कौन है वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की? झेल रहा है पुतिन का गुस्सा

जेलंस्की ने यूक्रेन में 1995 में कीव नेशनल इकोनॉमिक यूनिवर्सिटी से कानून की डिग्री के साथ ग्रेजुएशन किया. वोलोडिमिर जेलेंस्की 2019 से यूक्रेन के राष्ट्रपति हैं और इससे पहले वह एक्टर और कॉमेडियन भी रह चुके हैं.

Written by:Stuti
Published: February 25, 2022 08:19:07 New Delhi, Delhi, India

वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) का जन्म 25 जनवरी 1978 तत्कालीन सोवियत संघ के शहर क्रिवी रिह में हुआ था. वर्तमान में यह शहर यूक्रेन का हिस्सा है. वोलोडिमिर जेलेंस्की 2019 से यूक्रेन के राष्ट्रपति हैं और इससे पहले वह एक्टर और कॉमेडियन भी रह चुके हैं. जेलेंस्की के माता-पिता यहूदी थे. बचपन में ही जेलेंस्की का परिवार मंगोलिया के एर्डेनेट में रहने चला गया. इस कारण वोलोडिमिर जेलेंस्की की प्रारंभिक शिक्षा मंगोलिया में हुई.

यह भी पढ़ें: कौन है व्लादिमीर पुतिन? जानें उनके बारे में सबकुछ

ऐसे बनाया अपना करियर

मंगोलिया से वापस आकर, जेलंस्की ने यूक्रेन में 1995 में कीव नेशनल इकोनॉमिक यूनिवर्सिटी से कानून की डिग्री के साथ ग्रेजुएशन किया. वोलोडिमिर जेलंस्की ने कॉमेडी का अनुसरण किया और प्रोडक्शन कंपनी क्वार्टल 95 बनाई, जो सर्वेंट ऑफ द पीपल सहित फिल्मों, कार्टून और टीवी शो का निर्माण करती है, जिसमें ज़ेलेंस्की ने यूक्रेन के राष्ट्रपति की भूमिका निभाई. यह सीरीज 2015 से 2019 तक आई थी और लोगों को खूब पसंद आई थी. मार्च 2018 में क्वार्टल 95 के कर्मचारियों द्वारा टेलीविज़न शो के समान नाम वाला एक राजनीतिक दल बनाया गया था.

यूक्रेन बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार, एक कमजोर अर्थव्यवस्था और देश के पूर्वी हिस्से में रूसी समर्थित अलगाववादियों के साथ पांच साल के युद्ध का सामना कर रहा है, जिसमें 13,000 से ज्यादा लोग मारे गए हैं.

यह भी पढ़ें: ब्रिटेन ने रूसी एयरलाइन Aeroflot को किया बैन, पीएम बोले- हम यूक्रेन के साथ खड़े हैं, उनकी जनता के साथ खड़े हैं

संघर्ष को समाप्त करने की कोशिश 

2019 में अपने स्पष्ट चुनाव के बाद, ज़ेलेंस्की ने कहा कि वह संघर्ष को समाप्त करने की कोशिश करने के लिए रूस को शामिल करेगा. उन्होंने ब्योरा दिए बिना यह भी कहा कि लड़ाई को रोकने के लिए “हम एक बहुत शक्तिशाली सूचना युद्ध करेंगे”.

यह भी पढ़ें: Russia-Ukraine Conflict: स्मार्टफोन से लेकर कार ही नहीं आपके इन जरूरत के समान हो सकते हैं महंगे

44 साल के जेलेंस्की एक हाई स्कूल शिक्षक की यूक्रेनी टीवी सीरीज में अपने कॉमेडी रोल के लिए देश भर में मशहूर हो गए थे. फिर भ्रष्टाचार के खिलाफ एक वीडियो के वायरल होने के बाद जेलेंस्की यूक्रेन के राष्ट्रपति बने. बीबीसी के अनुसार, उन्होंने राष्ट्रपति पद के प्रचार के दौरान गंभीर मुद्दों पर चर्चा करने से परहेज किया और अपनी प्रचार योजना के तहत सोशल मीडिया पर हल्के-फुल्के हास्य वीडियो पोस्ट कर चर्चा बटोरी.

यह भी पढ़ें: रूस बना रहा हिट लिस्ट, Facebook ने यूक्रेन के लोगों को दी है बड़ी सलाह

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved