Home > Father’s Day 2023 Date: कब मनाया जाता है फादर्स डे? जानें इस दिन का महत्व और इतिहास
opoyicentral

11 months ago .New Delhi, India

Father’s Day 2023 Date: कब मनाया जाता है फादर्स डे? जानें इस दिन का महत्व और इतिहास

फादर्स डे की सही तारीख. (फोटो साभार: Pixabay)

हर किसी के जीवन में पिता का होना बहुत जरूरी होता है. पिता अपने बच्चों के बेहतर जीवन के लिए मेहनत करता है. माता-पिता का होना ईश्वर का बड़ा उपहार माना जाता है.

Written by:Sneha
Published: June 11, 2023 07:39:26 New Delhi, India

Father’s Day 2023 Date: इंसान के जीवन में पिता का एक अहम किरदार होता है. मां बच्चे को जन्म देती है लेकिन पिता उसे बेहतर जीवन देने के लिए दिन-रात प्रयास करता है. माता और पिता किसी बच्चे को दो अहम आधार हैं जिसके सहारे वो बच्चा अपने जीवन में कुछ बेहतर कर पाने में सामर्थ होता है. मदर्स डे तो मई के दूसरे रविवार को मनाया जाया है वैसे ही फादर्स डे जून के तीसरे रविवार के दिन मनाया जाता है. वैसे तो हर दिन माता-पिता के लिए जीना चाहिए लेकिन कुछ खास दिन होते हैं जब लोग अपने प्यार को उनके प्रति व्यक्त करते हैं. अगर आप भी पिता को स्पेशल फील कराना चाहते हैं तो फादर्स डे बेस्ट दिन है. तो चलिए आपको फादर्स डे से जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Avoid Plastic Pollution: प्लास्टिक पॉल्यूशन दूर कैसे करें? यहां जानें 10 सुझाव

फादर्स डे कब मनाया जाता है? (Father’s Day 2023 Date)

जिस तरह से मदर्स डे मनाया जाता है वैसे ही फादर्स डे भी मनाते हैं. इन दिनों को मनाकर आप अपने माता-पिता को स्पेशल फील करवा सकते हैं. इस साल 18 जून दिन रविवार को फादर्स डे दुनियाभर में मनाया जाएगा. अगर आपको Fathe’s Day History जानना है तो वो भी हम आपको बताते हैं. पहली बार 19 जून 1910 को फादर्स डे अमेरिका में मनाया गया था. Ms. Sonora Smart Dodd ने अपने पिता को सम्मानित करने के लिए ये मनाया. सोनोरा के पिता विलियम स्मार्ट ग्रह युद्ध अनुभवी थे और उनकी पत्नी के निधन के बाद उन्होंने अपने 6 बच्चों की परवरिश अकेले ही की. विलियम्स स्मार्ट के निधन के बाद उनकी बेटी सोनोरा चाहती थीं कि जिस दिन उनके पिता का निधन (5 जून) हुआ उसी दिन फादर्स डे मनाया जाए और उसने तत्कालीन सरकार के सामने प्रस्ताव भी रखा. मगर किन्हीं कारणों से जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे दुनियाभर में मनाने का ऐलान हुआ.

यह भी पढ़ें: 22 साल पहले Gadar Ek Prem Katha ने दुनियाभर में की थी ताबड़तोड़ कमाई, Box Office पर छा गई थी फिल्म

फादर्स डे मनाने का उद्देश्य (Father’s Day Importance)

फादर्स डे पिछले कई सालों में ज्यादा फेमस हो चुका है. पिता से हर कोई प्यार करता है और इस दिन को मनाने का खास कारण उन्हें सम्मान देना है. इस दिन को सबसे पहले अमेरिका में मनाया गया लेकिन धीरे-धीरे ये अर्जेटीना, ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, ब्राजील, फ्रांस, नॉर्व, न्यूजीलैंड, जापान और उसके बाद भारत जैसे देशों में मनाया जाने लगा. इस दिन आपको अपने पिता के लिए खास बनाते हुए छोटी पार्टी, गिफ्ट और उनकी मनपसंद चीजें करें जिससे आपके पिता को भी ये महसूस हो कि सिर्फ वो ही बच्चे और परिवार के बारे में नहीं बल्कि बच्चे भी उनके बारे में सोचते हैं. पिता और माता का साया जीवन में हमेशा बना रहने के लिए समय समय पर उन्हें स्पेशल फील करवाते रहें.

यह भी पढ़ें: World Environment Day 2023: क्यों मनाया जाता है विश्व पर्यावरण दिवस? जानें इस साल की थीम और महत्व

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved