Home > गर्मियों में तुलसी का पौधा रखना चाहते हैं हरा-भरा? तो अपनाएं ये 5 टिप्स
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

गर्मियों में तुलसी का पौधा रखना चाहते हैं हरा-भरा? तो अपनाएं ये 5 टिप्स

कई लोग अपने घर में तुलसी का पौधा लगाते हैं और इसके कई फायदे होते हैं. तुलसी में एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो आपकी बीमारियों से दूर रखने में मदद कर सकते हैं.

Written by:Stuti
Published: April 22, 2022 10:06:46 New Delhi, Delhi, India

कई लोग अपने घर में तुलसी का पौधा लगाते हैं और इसके कई फायदे होते हैं. तुलसी में एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो आपकी बीमारियों से दूर रखने में मदद कर सकते हैं. अगर वास्तु शास्त्र की मानें, तो तुलसी घर में लगाने से कई समस्याएं दूर होती हैं और वास्तु दोष खत्म होता है. अक्सर पूजा में भी तुलसी के पत्तों का इस्तेमाल होता है. लेकिन मान्यता होती है कि तुलसी का पौधा कभी-भी सूखना नहीं चाहिए और यह हरा-भरा रहना चाहिए. तुलसी के पौधे को हरा भरा रखने के लिए आप कई तरीके अपना सकते हैं, तो चलिए जानते हैं.

इस तरह लगाएं मिट्टी

तुलसी के पौधे को लगाते समय आपको ध्यान रखना है कि सिर्फ मिट्टी में उसे न लगाएं बल्कि उसकी जगह 70% मिट्टी और 30% रेत का इस्तेमाल करें. ऐसा इसलिए है क्योंकि तुलसी में ज्यादा पानी डालने से उसकी जड़ों में फंगस लग सकती है. ऐसे में तुलसी के पौधे की मिट्टी का खास ख्याल रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Gardening Tips: पौधों के लिए कितना पानी है जरूरी, ऐसे लगाएं पता

तुलसी के पौधे ऐसे दें पानी

तुलसी के पौधे में पहली बार में ठीक से पानी डाल लीजिए, लेकिन इसके बाद आप उसे मिट्टी गीली रहने तक छोड़ दीजिए. बारिश के मौसम में तुलसी का पौधा खराब भी हो सकता है, इसलिए आपको उसमें ज्यादा पानी नहीं डालना चाहिए.

ट्रिम करना भी है जरूरी

तुलसी के पौधे के ऊपर पिंचिंग बहुत जरूरी होती है. यानी जब इसे लगाए हुए 1 हफ्ता हो जाए तो आप सबसे ऊपर वाली पत्तियों को तोड़ दें. ऐसा करने से पौधा चारों ओर से बराबर बढ़ेगा और हरा-भरा रहेगा. तुलसी के पौधे से समय-समय पर आपको सूखे पत्ते निकाल देने चाहिए और उन्हें मिट्टी में ही दबाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: गमले में आसानी से उगेगा तेजपत्ते का पौधा, बस फॉलो करें ये Gardening Tips

कीड़े लगने से ऐसे बचाएं

पौधों में कीड़े लगने से वह खराब होने लगते हैं, खासतौर पर तुलसी का पौधा. ऐसे में आपको कुछ खास तरीके अपनाने चाहिए. एक लीटर पानी में 10 बूंद नीम ऑयल डालें और तुलसी की पत्तियों में अच्छे से स्प्रे करें. ऐसा करने से कीड़े खत्म हो जाएंगे और पौधा हरा-भरा रहेगा.

यह भी पढ़ें: Gardning Tips: कम जगह में कैसे बनाएं शानदार बगीचा? जानें टिप्स

ऐसा होना चाहिए गमला

तुलसी के पौधे का गमला छोटा नहीं होना चाहिए, ऐसे में पौधे को पनपने की जगह नहीं मिलती है. कोशिश करें कि पौधा थोड़ा गहरा हो और उसमें खाद्द अच्छे से डली हो. पौधे की जड़ों को हवा मिलने के लिए, आपको नीचे से छोटे छेद वाला गमला खरीदना चाहिए.

यह भी पढ़ें: मनी प्लांट ही नहीं, बल्कि इस पौधे को लगाने से घर में आती हैं लक्ष्मी

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved