Home > नैनीताल के आस-पास हैं ये 5 बेहद खूबसूरत जगहें, आज ही बना लें प्लान
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

नैनीताल के आस-पास हैं ये 5 बेहद खूबसूरत जगहें, आज ही बना लें प्लान

नैनीताल एक बेहद खूबसूरत जगह है और यहां घूमने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. गर्मियों में अपनी छुट्टियां बिताने के लिए सबसे अच्छी जगह है नैनीताल. नैनीताल समुद्र तल से 2,084 मीटर ऊर बसा हुआ है.

Written by:Stuti
Published: June 14, 2022 07:56:52 New Delhi, Delhi, India

नैनीताल एक बेहद खूबसूरत जगह है और यहां घूमने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. गर्मियों में अपनी छुट्टियां बिताने के लिए सबसे अच्छी जगह है नैनीताल. नैनीताल समुद्र तल से 2,084 मीटर ऊर बसा हुआ है. नैनीताल हिमालय की कुमाऊँ पहाड़ियों की तलहटी में स्थित है. नैनी झील के बारें में माना जाता है कि जब शिव सती की मृत देह को लेकर कैलाश पर्वत जा रहे थे, तब जहां-जहां उनके शरीर के अंग गिरे वहां-वहां शक्तिपीठों की स्थापना हुई. गर्मियां बिताने के लिए आप नैनीताल के आसपास कुछ ऐसी ऑफबीट डेस्टिनेशन्स में घूम सकते हैं.

पंगोट

अगर आप नेचर लवर हैं और शहरों की भीड़भाड़ से दूर जाना चाहते हैं तो पंगोट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. यहां पक्षियों की 250 प्रजातियां हैं जिनकी मधुर आवाज आपको मदहोश कर सकती है. यह जगह नैनीताल से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. ट्रेकर, माउंटेन बाइकर्स और बर्डवॉचर्स के बीच ये जगह काफी फेमस है.

यह भी पढ़ें: IRCTC दे रहा सस्ते में Thailand घूमने का मौका, जानें टूर पैकेज की डिटेल्स

सातताल

यह जगह समुद्र तल से 1370 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. सातताल में 7 छोटी-छोटी झीलें हैं. नैनीताल से यह जगह 23 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. आप यहां कैंप या सातताल के फॉरेस्ट रिजॉर्ट में अपनी छुट्टियां बिता सकते हैं.

यह भी पढ़ें: छुट्टियां बिताने के लिए ये जगहें हैं बेस्ट, आज ही बनाएं प्लान

भीमताल

भीमताल नैनीताल से 22 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. भीमताल में आपको शांति और सफाई दोनों ही ज्यादा मिलेगी. साथ ही भीमताल में कई बेहद खूबसूरत रिजॉर्ट्स भी हैं जहां पर आप अपनी छुट्टियां एंजॉय कर सकते हैं. 

गेठिया

ज्योलिकोट के पास बसा ये छोटा सा गांव नैनीताल से 28 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहां रहने के लिए आपको कई होमस्टे और लेक रिजॉर्ट आसानी से मिल जाएंगे. गेठिया एक अच्छी जगह है, जहां आप खूब एंजॉए कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: रेल सफर में सो जाने पर भी आपका स्टेशन नहीं होगा मिस, अपनाएं ये तरीका

नौकुचियाताल

नौकुचियाताल समुद्र तल से 1220 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. यहां पर आप कई तरह की फन एक्टिविटीज कर सकते हैं जैसे पैराग्लाइडिंग. यहां लोगों की बहुत कम भीड़ ही आती है तो आपको घंटो तक ताल में बोटिंग का मजा ले सकते हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved