Home > Jio की टेंशन बढ़ा देगा इस कंपनी का प्लान, आधी कीमत पर दे रहे शानदार फायदे
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Jio की टेंशन बढ़ा देगा इस कंपनी का प्लान, आधी कीमत पर दे रहे शानदार फायदे

जिओ को टक्कर देने के लिए एक कंपनी ने शानदार ब्रॉडबैंड प्लान की पेशकश की है. आप भी जानिए.

Written by:Vishal
Published: June 10, 2022 06:16:41 New Delhi, Delhi, India

जिओ (Jio) अपने ब्रॉडबैंड प्लान में धमाकेदार फायदे देता है. लोग ज्यादा फायदे प्राप्त करने के लिए भी जिओ के प्लान की तरफ जा रहे हैं, लेकिन एक कंपनी ऐसी भी है जो जिओ के प्लान के मुकाबले आधी कीमत पर सारे फायदे मुहैया करा रही है. इंटरनेट यूजर जिओ के प्लान के आधे दाम में कमाल की स्पीड पर इंटरनेट और बाकी फायदों का लाभ उठा सकते हैं. हम जिस कंपनी के बारे में आपको बता रहे हैं उसका नाम Excitel है. इस कंपनी के प्लान की कीमत जिओ के प्लान के मुकाबले आधी है. कीमत कम होने के बाद भी फायदों में कोई कमी नहीं है. चलिए आपको दोनों के प्लान के बारे में बताते हैं.

यह भी पढें: Jio के ग्राहकों को तगड़ा झटका! 150 रुपये का प्लान हुआ महंगा, जानें डिटेल्स

Excitel कंपनी के प्लान की कीमत 600 रुपये है. इस ब्रॉडबैंड प्लान के तहत आपको 30 दिनों के लिए 100 MBPS की स्पीड पर इंटरनेट की सुविधा मिलेगी और इस प्लान में आपको कोई इंस्टॉलेशन चार्ज भी नहीं देना पड़ेगा. हालांकि प्लान लेते समय आपको मॉडम के लिए 2 हजार रुपये का सिक्योरिटी डिपॉजिट कराना होगा.

यह भी पढें: Airtel ने निकाले दो जबरदस्त प्लान, 2.5 GB डेटा के साथ Disney + Hotstar फ्री

जी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, अगर आप इस कंपनी का 3 महीने वाला प्लान खरीदते हैं तो उसके लिए आपको हर महीने 565 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा. 4 महीने के प्लान में 508 रुपये प्रति महीना देना होगा. 6 महीने के प्लान में 490 रुपये प्रति महीना, 9 महीने के प्लान में आपको हर महीने 424 रुपये देने होंगे. इसके अलावा अगर आप सालभर का प्लान लेते हैं तो आपको हर महीने 399 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा.

यह भी पढें: Jio लाया गजब ऑफर, एक पोस्टपेड प्लान को यूज कर सकेंगे 4 लोग, जानें डिटेल्स

अगर आप ये सोच रहे हैं कि जिओ से आधे दाम में आपको फायदे कैसे मिल सकते हैं तो चलिए आपको बताते हैं. जिओ के मंथली ब्रॉडबैंड प्लान की कीमत भी 699 रुपये है, लेकिन Excitel का प्लान लेते समय अगर आप एक अच्छी वैलिडिटी वाला प्रीपेड प्लान लेते हैं तो आपके महीने का खर्च कम हो जाएगा.

यह भी पढें: Reliance Jio सिर्फ 10 रुपये में दे रहा है कॉलिंग, डेटा और SMS सर्विस

बता दें कि Excitel के एक साल की वैधता वाले प्लान की कीमत 399 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से 4,788 रुपये है. वहीं, जिओ फाइबर के एक साल के ब्रॉडबैंड प्लान की कीमत 8,388 रुपये है. इन दोनों प्लान में इंटरनेट की स्पीड 100 MBPS है. बता दें कि जहां Excitel का प्लान सस्ता है, वहीं इसकी उपलब्धता देश में हर जगह नहीं है. जिओ की बात करें तो जिओ देशभर में अपनी सेवाएं दे रहा है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved