टेलीकॉम  कंपनियां (Telecom Company) अपने ग्राहकों के लिए शानदार प्लान पेश करती है. ग्राहक प्लान्स के बारे में जानकारी के लेने के बाद ही ऐसे प्लान को चुनता है, जो उसके लिए फायदेमंद हो. टेलीकॉम कंपनियों ने कुछ महीने पहले ही ने अपने प्लान्स को कीमतों में बढ़ोतरी की है.

यह भी पढें: फ्री में चाहते Netflix और Amazon Prime? तो फटाफट करा लें Jio का ये रिचार्ज

ऐसे में ग्राहक परेशान हो गए है. प्रत्येक महीने ग्राहक को कम से कम 250 रुपये का रिचार्ज कराना पड़ रहा है, जिसमें बेनिफिट्स भी काफी कम मिल रहे हैं. हम आपको आज रिलायंस जियो (Jio) के ऐसे प्लान के बारे में बता रहे हैं, जो आपको कम दामों में मिल जाएगा.

यह भी पढें: Airtel ने निकाले दो जबरदस्त प्लान, 2.5 GB डेटा के साथ Disney + Hotstar फ्री

आजतक के लेख के अनुसार,  जियो कंपनी अपने ग्राहकों के लिए पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों तरह के प्लान पेश करती है. यदि प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो की बात करते है. तो कंपनी क्रिकेट प्लान, 4G डेटा वाउचर, टॉप-अप, एनुअल प्लान समेत कई रिचार्ज पेश करती है.इसी तरह का एक रिचार्ज 10 रुपये में भी आता है.

यह भी पढें: Jio -Airtel के खिलाफ VI ने मार्केट में उतारा मात्र 29 रुपये से नया प्लान, जानें डिटेल्स

जियो के 10 रुपये वाले प्लान में ग्राहक को 7.47 रुपये का टॉक टाइम मिलता है.इस पैसे की सहायता से ग्राहक कॉलिंग, डेटा और SMS तीनों सेवाओं को प्रयोग कर सकते हैं. वर्ष 2016 से पहले ग्राहक टॉक टाइम जैसे शब्द से परिचित थे. उस समय ग्राहक को फ्री डेटा अनलिमिटेड कॉलिंग जैसी सुविधाएं नहीं मिलती थी. ग्राहक को टॉक टाइम खर्च करके फोन पर बात करनी होती थी. आज भी यह सुविधा टेलीकॉम कंपनियां ऑफर करती हैं. 

यह भी पढें: एयरटेल का ये है सबसे सस्ता प्लान, ग्राहक को मिलेगा इतने GB डेटा

जानिए जियो के कम कीमत वाले प्लांस

आपकी जानकारी के लिए बता दें जियो  (Jio) 300 रुपये से कम कीमत में बहुत सारे प्लान पेश करता है. जियो के पास 149, 179 और 209 रुपये की कीमत वाले तीन 1GB/दिन डेली डेटा प्रीपेड प्लान हैं जो 20 दिन, 24 दिन, 28 दिन के साथ आते हैं. जियो चार 1.5GB/दिन डेटा प्रीपेड प्लान भी पेश करता है जिसकी कीमत 119, 199, 239 और 259 रुपये और क्रमश: 14 दिन, 23 दिन, 28 दिन और 1 महीने की वैधता के साथ आते हैं. इसके अतिरिक्त जिओ कुछ 2GB/दिन वाले प्लान भी पेश करता है जिनकी कीमत क्रमश: 23 दिन और 28 दिन की वैधता के साथ 249 और 299 रुपये है.

यह भी पढें: BSNL के इस प्लान ने छुड़ाए सबके छक्के, 6 रुपये में रोज मिलेगा 1GB डेटा