Home > Teddy Day 2023: गर्लफ्रेंड को टेडी बियर देने से पहले जान लें अलग-अलग रंग के टेडी का मतलब
opoyicentral
आज की ताजा खबर

1 year ago .New Delhi, India

Teddy Day 2023: गर्लफ्रेंड को टेडी बियर देने से पहले जान लें अलग-अलग रंग के टेडी का मतलब

वैलेंटाइन डे वीक के चौथे दिन टेडी डे मनाया जाता है. (फोटो साभार: Freepik)

  • फरवरी को प्यार का महीना भी कहा जाता है.

  • वैलेंटाइन डे वीक के चौथे दिन टेडी डे मनाया जाता है.

  • इस दिन कपल्स एक-दूसरे को गिफ्ट में टेडी देते हैं.


Written by:Gautam Kumar
Published: February 10, 2023 09:41:23 New Delhi, India

Teddy Day 2023: फरवरी को प्यार का महीना भी कहा जाता है. फरवरी के दूसरे हफ्ते में वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है. यह महीना हर प्यार करने वाले के लिए खास होता है क्योंकि इस महीने में प्यार बाकी महीनों से ज्यादा होता है. ऐसा वैलेंटाइन वीक की वजह से होता है. 7 फरवरी से 14 फरवरी तक (Teddy Day 2023) चलने वाले प्यार के इस हफ्ते में हर दिन का खास महत्व है. हर दिन को अलग-अलग तरह से सेलिब्रेट किया जाता है.

वैलेंटाइन डे वीक के चौथे दिन टेडी डे मनाया जाता है. प्यार के हफ्ते के चौथे दिन लोग अपनों को टेडी गिफ्ट करते हैं. लेकिन हर रंग के टेडी बियर का एक अलग मतलब होता है. आइये जानतें हैं अलग-अलग रंगों के टेडी बियर का मतलब.

यह भी पढ़ें: Teddy Day wishes for wife in hindi: टेडी डे पर अपनी वाइफ को भेजें ये प्यार भरें विशेज

लाल टेडी बियर: लाल रंग प्यार, जुनून और रोमांस का प्रतीक है. जब आप इस रंग का टेडी बियर किसी को देते हैं तो आप दिखाते हैं कि आप अपने रिश्ते को मजबूत करना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें: Teddy Day quotes for husband in hindi: टेडी डे पर अपने हस्बैंड को भेजें ये प्यार भरे क्वोट्स

ऑरेंज टेडी बियर: ऑरेंज रंग का मतलब होता है बेहद खास. अगर आप इस रंग का टेडी किसी को दे रहे हैं तो इसका मतलब है कि आप उस व्यक्ति को बेहद पसंद करते हैं और आप उसे प्रपोज करना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें: Valentine Day पर इन 5 Free Dating App से पूरी हो सकती है आपके पार्टनर की तलाश

पिंक टेडी बियर: पिंक रंग का टेडी बियर प्यार का इजहार करने वाला माना जाता है. पिंक टेडी बियर को स्वीकार करने से पता चलता है कि आपने आखिरकार उस व्यक्ति के प्रोपोज को स्वीकार कर लिया है.

यह भी पढ़ें: वैलेंटाइन की सच्ची कहानी क्या है, जानें कौन थे सेंट वैलेंटाइन?

ब्लू टेडी बियर: इस रंग का टेडी बियर दर्शाता है कि आप अपने रिश्ते के प्रति कमिटेड हैं. इस रंग का टेडी बियर कपल्स के बीच के रिश्ते के बारे में बताता है और साथ ही ये दर्शाता है की आप अपने पार्टनर के साथ हमेशा के लिए चलने को तैयार हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved