Home > Beer और शराब को टक्कर देने मार्केट में आई ऐसी बवाल चीज, हर कोई बन रहा फैन
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Beer और शराब को टक्कर देने मार्केट में आई ऐसी बवाल चीज, हर कोई बन रहा फैन

  • बाजार में कई तरह की शराब और बियर मिलती हैं.
  • व्हिस्की, बियर, वाइन जैसी चीजें आसानी से मिल जाती है.
  • अब कंपनियां नए-नए प्रयोग पर जमकर काम कर रही है.

Written by:Sneha
Published: May 21, 2022 12:44:14 New Delhi, Delhi, India

आज के समय में हर वर्ग के लोग शराब के शौकीन होते हैं खासकर मेट्रो सिटीज में ऐसी चीजें तेजी से बढ़ती हैं. बाजार में अलग-अलग तरह की शराब मिलती हैं जिसमें व्हिस्की, बियर, वाइन और बहुत सी वैरायटी होती हैं. ऐसे में शराब के शौकीन कंपनियों ने अलग-अलग प्रयोग करके शराब और बियर की जगह चीजों को मार्केट में लाने का प्लान बनाया है. युवा वर्ग अलग-अलग तरह की चीजों का प्रयोग करते हैं इसलिए शराब-बियर बनाने वाली कंपनियों ने भी कुछ प्रयोग किए हैं जो मार्केट में आ चुका है और लोग उनके दीवाने हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें: क्या है Ayushmann Khurrana के गाने ना लिखने की वजह? एक्टर ने बताया कारण

इसमें है बियर से ज्यादा और शराब से कम नशा

ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, युवाओं की इन अनदेखी डिमांड को देखते हुए कंपनियों का ऐसा प्रयोग लोगों को पसंद आ रहा है. इस चीज में शराब से कम और बियर से ज्यादा नशा बताया जा रहा है. मार्केट में 8 डिग्री एल्कोहल वाली बियर उपबल्ध थी और इसकी कीमत 110 से 130 रुपये थी जबकि बोतल 150 रुपये की है. ऐसेमें बियर के शौकनों के लिए कंपनी ने 15 डिग्री एल्कोहल वाली बियर मार्केट में उतारी है जिसकी कीमत बोतल के बराबर बताई जा रही है और इसमें नशा पहले से ज्यादा रहेगा.

यह भी पढ़ें: शरीर में ये 4 लक्षण दिखने से बढ़ता है कोलेस्ट्रॉल, भूलकर भी न करें इग्नोर

फिलहाल मार्केट में दो ब्रांड ने ऐसी बियर उतारी है और बाकी भी इसपर विचार कर रहे हैं. आबकारी विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, इस डिग्री की बियर आज से 20 साल पहले मार्केट में आ चुकी है लेकिन बाद में इसे किसी कारण वश बंद कर दिया गया था और एक बार फिर इसकी डिमांड पर इसे दो कंपनियों ने मार्केट में उतारने का काम किया है. बाजार में इसकी मांग को देखकर कई कंपनियां भी लाने की सोच रही हैं.

डिस्क्लेमर: शराब या बियर पीना सेहत के लिए हानिकारक है. यह लेख सामान्य जानकारी मात्र है, एल्कोहल को बढ़ावा देना ओपोई का उद्देश्य नहीं है. कृपया इस लेख को एक सामान्य जानकारी की तरह ही अमल करें.

यह भी पढ़ें: डायबिटीज रोगी ऐसे खाएं आम के पत्ते, Blood Sugar बढ़ने का सोचेगा भी नहीं

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved