आमतौर पर डायबिटीज (Diabetes) पेशेंट्स को मीठा खाने की मनाही होती है. यही वजह है कि शुगर पेशेंट आम जैसे स्वादिष्ट फलों का सेवन नहीं कर सकते, लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डायबिटीज रोगी आम के पत्तों को इस्तेमाल में ले सकते हैं क्योंकि ये पत्ते उनके लिए बहुत फायदेमंद रहते हैं. बता दें कि आम के पत्तों में विटामिन-सी (Vitamin C), बी और ए मौजूद होते हैं.

यह भी पढ़ें: International Tea Day: सेहत और स्वाद से भरपूर हैं ये 5 तरह की चाय

आम की पत्तियों में एंटीऑक्सीडेंट्स भी भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं तो चलिए जानते हैं कि ब्लड शुगर (Blood Sugar) लेवल को कंट्रोल करने के लिए आम की पत्तियां किस तरह लाभकारी हो सकती है. इसके अलावा ये भी जानते हैं कि इन्हें इस्तेमाल में कैसे लें.

यह भी पढ़ें: डिनर के बाद भूलकर भी न करें आम का सेवन, सेहत को हो सकते हैं ये 5 नुकसान

इस तरह फायदेमंद हैं आम की पत्तियां

इंडिया टीवी के अनुसार, ब्लड शुगर (Blood Sugar) लेवल को कंट्रोल करने के लिए आम की पत्तियां बहुत फायदेमंद होती है. इनके अंदर पेक्टिन, विटामिन-सी (Vitamin C) और फाइबर पाए जाते हैं जो डायबिटीज और कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol) दोनों में बहुत फायदेमंद होते हैं. ये डायबिटीज को कम करने के अलावा बार-बार पेशाब आने, वजन कम होने, धुंधला दिखने जैसी समस्याओं में भी सहायक है.

यह भी पढ़ें: एसिडिटी से हो गए हैं परेशान? तो इन 4 चीजों का करें सेवन, जल्द मिलेगा आराम

डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए इस तरह आम की पत्तियों का करें इस्तेमाल

1. सबसे पहले डायबिटीज पेशेंट्स को 10 से 15 आम की पत्तियां लेनी होंगी.

2. इसके बाद इन पत्तियों को 100 से 150 मिली पानी में अच्छे से उबालना होगा.

3. उबालने के बाद आपको इसे रात भर ऐसे ही छोड़ देना है.

4. उसके बाद अगली सुबह इस पानी को छानकर खाली पेट पी जाए.

5. नियमित रूप से ऐसा करने से डायबिटीज रोगी अपने ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रण में रख सकते हैं.

(नोट: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)

यह भी पढ़ें: वेट लॉस के लिए फायदेमंद है नींबू पानी, जानें इसको बनाने का तरीका