Home > Rakshabandhan 2023 Gift Alert: रक्षाबंधन पर बहन को भूलकर भी न दें ये 5 गिफ्ट, वरना कष्ट प्राप्ति के साथ मिलते हैं अशुभ परिणाम!
opoyicentral

9 months ago .New Delhi

Rakshabandhan 2023 Gift Alert: रक्षाबंधन पर बहन को भूलकर भी न दें ये 5 गिफ्ट, वरना कष्ट प्राप्ति के साथ मिलते हैं अशुभ परिणाम!

रक्षाबंधन भाई बहन के अटूट प्रेम के प्रतीक का पर्व है.(फोटो साभार: Pixabay)

रक्षाबंधन पर्व का इंतजार हर भाई बहन को होता है इस दिन बहनें अपने भाई के हाथों पर राखी बांधती हैं इस दिन भाई अपनी बहनों को तोहफें देते हैं

Written by:Ashis
Published: August 10, 2023 07:46:20 New Delhi

Rakshabandhan 2023 Gift Alert In Hindi: भारत में रक्षाबंधन का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. भाई बहन के प्रेम का प्रतीक माना जाने वाले इस पर्व का इंतजार सभी भाई बहनों को होता है. यह दिन हर भाई और बहन के लिए बहुत ही खास होता है. क्योंकि इस दिन बहन भाई को राखी बांधती है और मुंह मीठा कराती है. जिसके बदले भाई अपनी बहन की रक्षा का वचन देता है और उसके साथ ही कुछ शगुन या गिफ्ट (Rakshabandhan 2023 Gift Alert) भी देता है. इस दौरान बहुत से भाई अपनी बहनों को गिफ्ट देना पसंद करते हैं, लेकिन आपको बता दें कि अगर आप भी रक्षाबंधन पर अपनी बहन को गिफ्ट देने का विचार कर रहे हैं. तो उस दौरान आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए. इस बार रक्षाबंधन का पर्व 30 अगस्त को पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें: Malmas 2023 Niyam: कब शुरू और कब खत्म होगा मलमास? जानें उन दिनों के सख्त नियम

रक्षाबंधन में बहन को क्या गिफ्ट नहीं देना चाहिए ?

1- काले वस्त्र

रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर कभी भी बहन को काले वस्त्र गिफ्ट के रूप में बहन को नहीं देने चाहिए. इससे जीवन में नकारात्मकता आती है और अशुभ परिणाम प्राप्त होते हैं. काले की जगह आप कोई और रंग चुन सकते हैं.

2- जूते सैंडल

इस शुभ पर्व के मौके पर बहन को कभी जूते व सैंडल गिफ्ट नहीं करने चाहिए. वास्तु के अनुसार, ऐसा करने से आप दोनों के रिश्ते में खट्टास आती है. इसलिए गिफ्ट में इन चीजों को भूलकर भी शामिल नहीं करें.

यह भी पढ़ें: Hariyali Teej 2022: जानें हरियाली तीज की डेट, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व

3- रुमाल

रक्षाबंधन पर आप अगर अपनी बहन को रूमाल गिफ्ट करने की सोच रहे हैं, तो थोड़ा ठहर जाएं. ऐसा करना आपको भारी पड़ सकता है. इससे लेनदार व देनदार दोनों को कष्ट प्राप्त होता है.

4- ग्लास और पानी वाला आइटम

कभी भी रक्षाबंधन के मौके पर अपनी बहन को ग्लास या कांच और पानी वाला कोई आइटम गिफ्ट नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से आपके जीवन में कई दिक्कतों का आगमन होने लगता है.

यह भी पढ़ें: Adhik Maas Shivratri 2023: अधिक मास शिवरात्रि कब है? जान लें तारीख, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

5- घड़ी

जब भी हम तोहफे की बात करते हैं. तो अक्सर हमारे दिमाग में सबसे पहला और आसान तोहफा या गिफ्ट वॉच ध्यान में आती है. लेकिन आपको बता दें कि बहन को घड़ी गिफ्ट करना अच्छे गिफ्ट्स की श्रेणी में नहीं आता है. इसलिए गिफ्ट में घड़ी देने का विचार बदल दें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved