Home > सर्दियों में ऐसे करें अपने पेड़-पौधों की रक्षा, बगीचा बन जाएगा हरा-भरा
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

सर्दियों में ऐसे करें अपने पेड़-पौधों की रक्षा, बगीचा बन जाएगा हरा-भरा

सर्दियों में शीत लहर और धूप की कमी की वजह से पेड़ों को नुकसान पहुंच सकता है. आप कुछ टिप्स अपनाकर अपने पेड़-पौधों को सुरक्षित रख सकते हैं.

Written by:Vishal
Published: January 17, 2022 11:39:31 New Delhi, Delhi, India

Plants Care In Winter Season: अगर आपके घर में एक खूबसूरत बगीचा (Garden) है तो आप बहुत खुशकिस्मत है. बगीचा घर के माहौल को खुशनुमा बनाने का काम करता है. बागवानी का शौक रखने वाले व्यक्ति अपने घर के बगीचे में खूबसूरत पौधों (Plants) को लगाना पसंद करते हैं लेकिन उनकी देखभाल नहीं कर पाते हैं. ऐसी स्थिति में बगीचे की सुंदरता खतरे में पड़ जाती है. साथ ही पेड़-पौधे भी देखरेख के अभाव में मरने लगते हैं.

यह भी पढ़ेंः सागवान की खेती से कुछ ही सालों में आप बन जाएंगे करोड़पति, जानिए कैसे

खासतौर पर सर्दियों के मौसम (Winter Season) में पेड़-पौधों की देखभाल करना बहुत ज्यादा जरूरी हो जाता है. सर्दियों के मौसम में चलने वाली शीतलहर और धूप (Sunlight) की कमी से पेड़-पौधों को बहुत नुकसान पहुंचता है. ऐसे में ये जरूरी है कि आप अपने बगीचे में लगे पेड़-पौधों की अच्छे से देखभाल करें. अपने इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप सर्दियों के मौसम में अपने पेड़-पौधों का कैसे ध्यान रख सकते हैं.

सर्दियों के मौसम में पेड़-पौधों की देखभाल करने की टिप्स

1. संतुलित खाद और पानी दें

जिस तरह मनुष्य को ऊर्जा (Energy) और विकास के लिए खाने-पीने की जरूरत पड़ती है. ठीक उसी प्रकार पेड़-पौधों को भी खाद और पानी (Water) की आवश्यकता होती है. अगर पौधों को ठीक समय से पानी दिया जाए और पर्याप्त मात्रा में दिया जाए तो वो स्वस्थ रह सकते हैं. एक और बात का ध्यान रखें कि अधिक मात्रा में पौधों में पानी देना भी खतरनाक साबित हो सकता है. इससे आपके पेड़-पौधे सड़ने लगेंगे और मुरझा जाएंगे.

यह भी पढ़ेंः Gardening:आप अपने गार्डन में कर सकते हैं टेलकम पाउडर का इस्तेमाल, पौधों को मिलेगा प्रोटेक्शन

2. पौधों को पर्याप्त धूप लगने दें

पेड़-पौधों को ग्रोथ (Growth) के लिए धूप की आवश्यकता होती है. ऐसे में जरूरी होता है कि हम पेड़-पौधों की सूखी टहनियों और अनावश्यक पत्तों की छटाई समय-समय पर करते रहें. हम में से कई लोग अपने बगीचे में पौधों को गमलों में भी लगाना पसंद करते हैं. यदि आपने अपने पौधों (Plants) को गमले में लगाया है तो ठंड में उन्हें ऐसी जगह पर रखें जहां पर्याप्त मात्रा में धूप आती हो.

3. पौधों में कीड़े लगने से बचाएं

अक्सर ऐसा देखा गया है देखरेख के अभाव में पौधों में कीड़े लगने शुरू हो जाते हैं. हालांकि, पौधों में कीड़े लगना एक आम बात होती है लेकिन अपने पौधों को आपको कीड़ों से बचाना चाहिए. कीड़ों की वजह से पौधों की खूबसूरती चली जाती है और वो मरने लगते हैं. अगर पौधों पर कीड़े लग जाते हैं तो उन्हें प्राकृतिक तरीकों से नष्ट किया जा सकता है. उदाहरण के तौर पर बताएं तो आप नीम (Neem) के पानी के छिड़काव से कीड़ों की समस्या से राहत पा सकते हैं. इसके अलावा ये भी चेक करें कि आपके पौधे का ड्रेनेज सिस्टम सही है या नहीं ताकि पौधों में पानी जमा न हो सके.

यह भी पढ़ेंः घर की छत पे लगाएं पेठे का पौधा, स्वाद के साथ स्वास्थ्य के लिए है फायदेमंद

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved